भारती सिंह का मजाक उन पर पड़ा भारी, बढ़ गई मुश्किलें

सबको अपने मजाक से हंसाने वाली भारती सिंह की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। दरअसल उनका एक मजाक अब उन पर ही भारी पड़ गया है। कॉमेडियन के खिलाफ अमृतसर के बाद अब जालंधर पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांग चुकी हैं। लेकिन फिर भी भारती पर दूसरी बार मुकदमा दर्ज हो चुका है।

भारती के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल की महिला विंग और कई मानवाधिकार व सिख संगठनों के विरोध प्रदर्शन के बाद आदमपुर थाने में ये दूसरा केस दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश में भारती ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनके मजाक में किसी विशेष धर्म या समुदाय का कोई संदर्भ नहीं था। अगर उन्होंने अनजाने में किसी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, तो वह माफी मांगती हैं।

दाढ़ी-मूंछ’ को लेकर भारती के कमेंट पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने अपनी शिकायत में कहा कि भारती ने आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए सिख समुदाय का नाम नहीं लिया, लेकिन दाढ़ी और मूंछ को सिखों के पांच धार्मिक प्रतीकों में गिना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *