बाराबंकी : राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में कुल 255 वादो का निस्तारण
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार, शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन हैदरगढ़ बाराबंकी के सिविल जज आशुतोष प्रशांत शुक्ल द्वारा कुल 255 वादो का निस्तारण किया गया ।
जिसमें विभिन्न प्रकार के न्यायिक मामलों के निस्तारण के लिए समझौता कर प्रकरणों का निस्तारण किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर कोर्ट कैंपस में वृहद वृक्षारोपण का आयोजन किया गया जिसमें न्यायाधीश अशुतोष शुक्ल एवं सिविल बार के पदाधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 243 लघु एवं फौजदारी वाद का निस्तारण किया गया जिसमें ₹ 41750 की धनराशि अर्थदंड के रूप में वसूल की गई साथ ही सिविल के 12 वाद का निस्तारण हुआ। जिसमें छह उत्तराधिकार वाद में ₹ 978321 (नौ लाख अठहत्तर हज़ार तीन सौ इक्कीस रपए) मूल्य का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश सिविल जज शुक्ल द्वारा दिया गया। जिससे राष्ट्रीय लोक अदालत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
इस दौरान उपनाजिर राकेश तिवारी, पेशकार नंद कुमार बाजपेई ,दिनेश कुमार एवं अन्य न्यायलयकर्मी तथा अधिवक्तागण मौजूद रहे।