बाराबंकी : वर्षों से चल रहा अवैध क्लीनिक,शिकायत पर पहुंची जांच टीम ने मांगे कागजात नही मिला कोई कागजात,
रिपोर्ट – मुन्ना सिंह
बाराबंकी : जनपद के तहसील हैदरगढ़ क्षेत्र मे चिकित्सा अधिकारी के सह से चल रहे सैकडों अवैध कलीनिक व मेडिकल स्टोर, हाल ही मे कुछ दिनों पहले डिप्टी सीएम बारबंकी जनपद के कुछ सीएचसी केंद्रों का अकस्मिक निरीक्षण किया, और जहां पर कमियां पायी गयी उन कमियों पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि इन कमियों को तुरंत दुरुस्त करायी जाये और कुछ मामले को लेकर आख्या भी मांगी, लेकिन डिप्टी सीएम के आकस्मिक निरीक्षण को पलीता लगाते हुए पाये गये कुछ चिकत्साधिकारी,आप को बताते चलें की मामला हैदरगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत चौबिसी मे चल रहे अवैध क्लीनिक के संबंध मे चौबिसी के बालकृष्ण तिवारी ने लिखित शिकायत उच्चधिकारियों मे हैदरगढ़ सीएचसी के अधीक्षक पास लिखित शिकायत की और जिला मुख्य चिकित्साधिकारी को,जिलाधिकारी, परिवार कल्याण विभाग,मुख्यमंत्री पोर्टल,तहसील दिवस मे व उपजिलाधिकारी को सिकायती पत्र मे लिख कर अवगत कराया गया।
शिकायती पत्र पार कर स्वास्थ्य विभाग की टीम चौबिसी चौराहा के पास बंगाली क्लीनिक के पास पहुंची और क्लीनिक के संबन्ध दस्तावेज मांगे लेकिन डांक्टर बंगाली के पास कोई दस्तवेज मौके पर नही पाये गये,चिकित्सा टीम के निरीक्षण अनुसार हैदरगढ़ सीएचसी अधीक्षक ने लिखित रुप मे आदेशित किया कि जब तक कोई सही दस्तावेज नही मिलते है तब तक क्लीनिक को बंद रखा जाये,लेकिन डांक्टर के आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए डांक्टर बंगाली क्लीनिक धड़ल्ले से खोल कर मरीजों का इलाज करते हुये पाये गये,खुले हुए क्लीनिक के संबन्ध मे जब पत्रकार की टीम पूंछ तांछ के लिये पहुंची तो डांक्टर बंगाली ने कहा की मै हैदरगढ़ सीएचसी अधिक्षक से मिल कर आये हुए हैं और अधिक्षक के आदेशानुसार क्लीनिक खोला है।
पत्रकार की टीम ने कहा है क्या कोई लिखित आदेश दिया है हैदरगढ़ सीएचसी अधिक्षक ने तो मोबाइल रिकारडिंग पर सीएचसी अधिक्षक ने कहा है कि क्लीनिक खोल कर बैठो, और मरीजों का इलाज करो जब कोई जांच करने आयेगा तो मुझे सूचित करना,अब एक तरफ हैदरगढ़ सीएचसी अधिक्षक डांक्टर बंगाली की क्लीनिक बंद का आदेश देते है और दूसरी तरफ खोल कर बैठने को कह रहे हैं,अब इससे यह मालूम होता है कि सीएचसी अधिक्षक की मिली भगत से हैदरगढ़ क्षेत्र मे अवैध क्लीनिक व मेडिकल स्टोर चल रहे हैं,वैसे हैदरगढ़ सीएचसी अधिक्षक अजकल मीडिया मे अवैध वसूली को लेकर छाये हुये है,अब देखना है कि हैदरगढ़ क्षेत्र मे अवैध क्लीनिकों के ऊपर कोई कार्यवाही होती है कि सीएचसी के संरक्षण मे मरीजों के साथ खिलवाड़ होता रहेगा।