बाराबंकी : दो संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से हडकम्प

रिपोर्ट -मुन्ना सिंह 

बाराबंकी : हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत अलग- अलग जगहों पर शुक्रवार को दो संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद होने से हडकम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला मुख्यालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं खबर लिखे जाने तक एक शव की शिनाख्त हो पाई है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के दीवानगंज मजरे पोखरा गांव निवासी गंगा प्रसाद पाल का 38 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार पाल हैदरगढ़ – बछरावां मार्ग परपोखरा बार्डर पर पंचर की दुकान खोलकर किसी तरह जीवन यापन करता था। आज उसका शव दुकान से करीब 100 मीटर दूर सड़क के से थोड़ी दूर नीचे शव मिलने से गांव सहित समूचे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि मृतक के गले में किसी धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान देखे गए है, जो गला रेतकर हत्या किए जाने की ओर इशारा करता है।

परिजनों ने भी अरूण कुमार पाल की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त की। मृतक की पत्नी मालती ने बताया कि रात को वह भोजन कर घर से दुकान पर गया हुआ था। ट्रक का पंचर बनाने के लिए कुछ लोग उन्हें साथ बुलाकर ले गए थे यह भी बताया गया है कि उनकी किसी के साथ कोई रंजिश नहीं थी। अरूण कुमार पाल की मौंत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है रो- रो कर सभी का बुरा हाल है।

वहीं दूसरा शव कोतवाली क्षेत्र के ही नेनखेड़ा केल्हनुआ के बीच एक खेत में एक 50 वर्षीय अधेड़ की लाश बरामद हुई है पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है। ग्रामीणों द्वारा किसी व्यक्ति का शव खेत में पड़ा हुआ देखे जाने के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के नाक व मुंह से खून बह रहा था और चेहरे पर हल्के फुल्के चोट के निशान भी थे। ग्रामीण उक्त अधेड़ की हत्या कर शव लाकर यहां फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *