हिरासत में कांग्रेस नेताओं को याद आये बापू, थाने में गा रहे ‘रघुपति राघव राजा राम’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेशी पर कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में अपने नेता के समर्थन में मार्च निकाला जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस वक्त नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के सवालों का सामना कर रहे है.

हिरासत में लिए गए कांग्रेस नेताओं से मिलने थाने पहुंची प्रियंका गांधी

मुख्य विपक्षी दल ने ये आरोप राहुल गांधी की ईडी के समक्ष पेशी पर पार्टी सत्याग्रह को रोकने के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने अघोषित आपातकाल लगा दिया। प्रियंका गांधी हिरासत में लिए गए पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने तुगलक रोड थाने पहुंच गई हैं। इस दौरान प्रियंका गांधी ने दिल्ली के तुगलक रोड थाने ले जाये गए कांग्रेस नेताओं से मुलाकात की।जहां पहुंचकर प्रियंका ने केसी वेणुगोपाल, हरीश रावत से उन्होंने बातचीत की।

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के साथ मारपीट की। पार्टी के एक नेता ने कहा कि कांग्रेस पुलिस की ऐसी तानाशाही जैसी कार्रवाई के खिलाफ संसद के अगले सत्र में विशेषाधिकार प्राप्त प्रस्ताव पेश करेगी। तुगलक रोड थाने में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं को हिरासत में रखा गया है। इसमें हरीश रावत, केसी वेणुगोपाल आदि भी शामिल हैं। लेकिन यहां भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है। हिरासत में लिए गए कांग्रेसी नेताओं ने थाने में गाया ‘रघुपति राघव राजा राम गा रहे हैं।

तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने जमकर हमला बोला, बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गोडसे के वंशज एक बार फिर गांधी को डराने चले हैं. न महात्मा गांधी डरे थे और न उनके उत्तराधिकारी डरेंगे. अगर इस देश में अखबार के पत्रकारों की सैलरी देना, उनका हाउस टैक्स देना, बिजली बिल भरना क्राइम है तो हम यह अपराध बार-बार करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *