जिला कारागार में बंधन ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेंटर का किया गया शुभारंभ
रायबरेली 06 जुलाई : जिला कारागार रायबरेली के महिला अहाते में जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की प्रेरणा से स्थापित बंधन ब्यूटीशियन ट्रेनिंग सेन्टर का शुभारम्भ अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) पूजा मिश्रा व अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।
ट्रेनिंग सेन्टर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल रायबरेली के सहयोग व सौजन्य से स्थापित किया गया है तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्वयंसेवी संस्था सृजन स्वावलम्बन द्वारा कराया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य महिला बंदियों का नैतिक उत्थान, निरपराधिकरण, कौशल विकास, स्वावलम्बन और पुर्नवास है।
अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) पूजा मिश्रा ने महिला बंदियों को प्ररित करते हुए कहा कि उन्हें अपने कारागार प्रवास के दौरान जेल में चल रही अभिनव परियोजनाओं जैसे कम्प्यूटर प्रशिक्षण, खाद्य प्रसंस्करण में आचार निर्माण इत्यादि को मन लगा कर सीखना चाहिये ताकि वे बाद में अपने पैरों पर खड़ी हो सके। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा भी बंदियों को मन लगाके कार्य को सीखने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल रायबरेली के मुख्य संरक्षक अवतार सिंह छाबड़ा, प्रदेश अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल अतुल कुमार गुप्ता, जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मण्डल सरदार त्रिलोचन सिंह छाबड़ा जी एवं स्वयंसेवी संस्था सृजन – स्वावलम्बन अमिता खुबेले जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधीक्षक अविनाश गौतम, जेलर सत्य प्रकाश, डिप्टी जेलर अनिल कुमार विश्वकर्मा, डिप्टी जेलर वन्दना गौतम, डिप्टी जेलर वीरेन्द्र विक्रम सिंह, कारागार चिकित्सक डा० सुनील अग्रवाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।