बजरंगबली की भव्य बारात एवं विशाल भण्डारा सम्पन्न
- कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित टिल्लू शर्मा को किया गया सम्मानित
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैंती अंतर्गत कबीरदान गांव में बड़े ही धूमधाम से बजरंगबली की बारात निकालकर मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। गौरतलब हो कि ग्राम पंचायत बैंती के कबिरादान स्थित प्राचीन कालीन मन्दिर प्रांगण में प्रतिवर्ष होली के आठव के दिन ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से रामचरितमानस पाठ के साथ ही हवन पूजन एवं बाबा के मेले का भव्य आयोजन किया जाता है।
जिसके अन्तर्गत इस वर्ष तीन दिवसीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 मार्च दिन बुधवार को विधि-विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ श्री रामचरितमानस पाठ का शुभारम्भ किया गया था। जिसके समापन पर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे मन्दिर प्रांगण से बजरंगबली की भव्य बारात निकाल कर समूचे गांव में मन्दिर- मन्दिर घुमाई गई। जिसके समापन पर हवन पूजन के पश्चात मंत्रोच्चारण के साथ विधि-विधान पूर्वक बजरंगबली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
भण्डारे में पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं ने मन्दिर में माथा टेककर प्रसाद छककर मनोकामनाएं मांगी। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित टिल्लू शर्मा को प्रतीक चिन्ह के रुप में भगवान की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। सायंकाल 4 बजे से शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला।
इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कमल किशोर रावत, प्रधान प्रतिनिधि जानकीशरण जायसवाल, अयोध्या प्रसाद, गौरव मिश्रा, शिवराज रावत, अमर शिल्पकार, बच्चूलाल उर्फ बबलू, राजाराम, संतपाल यादव, जगजीवन मौर्य, सुन्दरलाल यादव, मायाराम रावत, दौलतराम लोधी, बधई लोधी, अरविंद कुमार, रामप्रसाद, रामशंकर गौड़, रामकिशोर ,रामधन, जागेश्वर यादव, शिवकुमार, हरिश्चंद्र यादव, रोहित शर्मा, जयशंकर मिश्रा, अतुल सिंह ,आलोक बाजपाई,हरिज्ञान जायसवाल, सूरज रावत, जामवंत,रिन्कू,अंजुल,टीनू रावत सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी