अस्पताल के कर्मचारी पर लगा दुष्कर्म करने का आरोप: सीएमएस ने कहा पवन नाम का कोई नही है कर्मचारी:तो फिजिशियन कक्ष में क्या कर रहा था कर्मचारी..?
आदित्य बाजपेई
रायबरेली–योगी सरकार जहां महिलाओं की सुरक्षा को लेकर मिशन शक्ति से लेकर कई अभियान चला रही है वहीं रायबरेली जिले के जिला अस्पताल में अपने पति का इलाज कराने आई महिला से अस्पताल के कर्मचारी के द्वारा ही बाथरूम में ले जाकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है महिला के शोर मचाने पर जिला अस्पताल में कर्मचारियों के साथ स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई।
अब जिला अस्पताल में भी मुश्किल हुआ आबरू बचाना
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली महिला अपने पति के इलाज को लेकर जिला अस्पताल वार्ड नंबर 3 में भर्ती थी वहीं पीड़ित की माने स्टाफ पवन राठौर नाम का व्यक्ति महिला को बहला-फुसलाकर महिला अस्पताल के शौचालय में ले गया जहां महिला यह पूछे जाने पर कि मुझे यहां क्यों लाए हो तो पवन राठौड़ ने प्यार मोहब्बत का हवाला देते हुए महिला से छेड़खानी जब महिला ने इसका विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी पवन राठौर महिला को छोड़कर मौके से फरार हो गया महिला का आरोप है कि उसका पति एक हफ्ते से यहां पर भर्ती है लगातार यहां का स्टाफ उसकी देखरेख के लिए चाय व नाश्ते पानी की डिमांड महिला से करते हैं,महिला को पुलिस अपने साथ कोतवाली ले गई है जहां महिला उक्त आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी है।
फोन पर सीएमएस महेंद्र मौर्य ने बताया कि पवन नाम का जिला अस्पताल में कोई नहीं है कर्मचारी,तो फिर सवाल खड़ा होता है कि फिजिशियन के ओपीडी में क्या कर रहा था आरोपी पवन।