पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा शिवगढ़ ने राजमंत्री को सौंपा ज्ञापन
रायबरेली। अटेवा शिवगढ़ ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। अटेवा शिवगढ़ के संयोजक आशुतोष कुमार यादव की अगुवाई में अटेवा के पदाधिकारियों ने राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को ज्ञापन देते हुए कहा कि भारत सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में 1 जनवरी 2004 के पश्चात तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में 1 अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन प्रणाली को लागू कर दिया गया है। जोकि ना तो शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में है और ना ही प्रदेश एवं देश के हित में है। इसके अंतर्गत कर्मचारियों के साथ-साथ नियोक्ता प्रदेश एवं केंद्र सरकारों का धन प्राइवेट कंपनियों के पास जमा हो रहा है जिसका ना कोई भविष्य है और ना ही कोई गारंटी एवं सुरक्षा है। इस व्यवस्था से देशभर में करोड़ों कर्मचारी प्रभावित है। जिस पर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने आश्वस्त करते हुए पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा शिवगढ़ की मांग शासन तक पहुंचाने की बात कही। इस अवसर पर सुरेंद्र वर्मा, अवधेश कुमार, संतोष कुमार, बैजनाथ, सुनील कुमार,अमित कुमार, अनिता,गीता विष्ट, मधुलिका ,सरला वर्मा, कमलेश कुमार, राजेन्द्र, करुणा शंकर, बेचालाल पंचायत विभाग समेत भारी संख्या में पेंशन विहीन उपस्थित रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी