लोंगो को परेशान कर रही यंहा पर गिराई गई चीनी मिल की राख,आखिर कौन करे किससे शिकायत

रिपोर्ट -सुनील कुमार

बाराबंकी : हैदरगढ़ के सुभाष वार्ड स्थित न्यू पब्लिक स्कूल के समीप खाली पड़ी जमीन में चीनी मिल की राख का विशाल ढेर लगा हुआ है जो तेज हवा के चलते ही लोगों के घरों में प्रवेश कर रही जिससे नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है नागरिेकों ने राख हटवाएं जाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार नगर के पुरनी तहसील के पीछे स्थित न्यू पब्लिक स्कूल के समीप बीते दो माह से चीनी मिल की राख का विशाल ढेर लगा हुआ है। नगर के नागरिकों ने बताया कि दोपहर में जब तेज पछुआ हवा चलती है। तो उक्त राख लोगों के घरो में प्रवेश कर पूरे घर में कालिख ही खालिख पसर जाती है। यही नही छत पर जब कपड़े सुखाए जाते है तो राख उढ़कर कपड़ों पर चढ़ जाती है जिससे कपड़े पुनः गंदे हो जाते है। नागरिकों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया की उक्त राख चीनी मिल ठेकेदार पंकज सिंह के द्वारा स्वयं की जमीन में गिरवाया है, जब से राख गिरवाया है जब से नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है।

राख इतनी पतली है कि सांस लेने पर नाक में प्रवेश कर जा रही है और बाद में बलगम के साथ बाहर निकलती है। यही नही पास में स्थित स्कूल हैं वहां छोटे छोटे बच्चें पढ़ने आते है और यह राख महीन होने के नाते उनके श्वसन नली में जाती है। जिससें बच्चों के बीमार होने का भी खतरा बना हुआ है।

मोहल्ले वालों का कहना है कि समस्या सभी की है लेकिन कोई बोलना नही चाहता ना ही कोई शिकायत ही करना चाहता है क्योंकि उक्त जमीन ठेकेदार की है वह अपनी जमीन में कुछ भी करें किसी को क्या मतलब लेकिन दूसरी तरफ उढ़ती राख से सभी परेशान भी है। वही वार्ड के नागरिकों का यह भी कहना था कि यदि राख आवश्यक है तो सुबह शाम पानी का छिड़काव ही करवा दिया जाए अथवा राख को मिट्टी से दबवा दिया जाए जिससे किसी भी नागरिक को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *