आशा कार्यकर्ता और संगिनी को परिवार सहित मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ
रायबरेली। आशा कार्यकर्ताओं और संगिनी को परिवार सहित आयुष्मान भारत योजना के तहत सालाना पाँच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा अस्पताल में भर्ती होने पर मिल सकेगी। इस संबंध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेशकी मिशन निदेशक ने संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी किये हैं। डा. वीरेन्द्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी रायबरेली ने बताया कि पत्र के अनुसार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता, आशा संगिनी और उनके परिवार को पाँच लाख रूपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी। इससे जनपद की 2638 ग्रामीण आशा एवं 47 शहरी आशा कार्यकर्ता और 126 आशा संगिनी लाभान्वित होंगी। इस संबंध में निर्धारित प्रारूप पर विवरण मांगा गया है। पूरे राज्य के आँकड़ों के संकलन के बाद ही लाभार्थी परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़ा जायेगा, निर्धारित प्रक्रिया के बाद ही शासनादेश जारी किया जाएगा।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत लाभार्थी परिवार सूचीबद्ध निजी/राजकीय/केन्द्रीय अस्पताल में भर्ती होकर प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का मुफ्तइलाज करवा सकता है। लाभार्थी परिवार के सभी सदस्य इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या निर्धारण की कोई बाध्यता नहीं है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य कमजोर वर्ग को निःशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान करना हैताकि उनकी मेहनत की कमाई का पैसा इलाज में न खर्च हो।इस योजना के तहत 1350 से ज्यादा बीमारियों का इलाज अस्पताल में भर्ती कर निःशुल्क किया जाता है । जनपद में पहले से ही लगभग 1667606 लाभार्थी आच्छादित हैं |वर्तमान में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों को इस योजना से आच्छादित किया जा चुका है, जिनके आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह किसी भी नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जन सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बनवा सकते हैं।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










