दुल्लापुर में फांसी लगाने से हुई थी आनंद की मौत ! पीएम रिपोर्ट से हुई पुष्टि

  • शुक्रवार की देर रात दूसरे के घर के अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था आनंद का शव

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावा पुलिस चौकी अन्तर्गत दुल्लापुर मजरे नेरथुवा में शुक्रवार की देर रात दूसरे के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले आनंद के शव के मामले में सोमवार को आई पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाने से आनंद की मौत की पुष्टि वही है। मृतक आनंद के पिता खुशीराम पाठक की तहरीर पर पुलिस ने धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी महिला प्रीति पत्नी शोभलाल को जेल भेज दिया है। गौरतलब हो कि शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस चौकी अंतर्गत दुल्लापुर मजरे नेरथुआ में दुल्लापुर के ही रहने वाले खुशीराम पाठक के 24 वर्षीय बेटे आनन्द का शव शुक्रवार की रात करीब पौने 11 बजे नन्कऊ पासी के घर अन्दर संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया था। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। रात में सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने थाने में सूचना देकर स्थानीय पुलिस को मामले से अवगत कराया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेज दिया था। मृतक आनंद के पिता खुशीराम पाठक का कहना था कि रात करीब साढ़े 10 बजे नन्कऊ उसके घर आए और उन्होंने बताया कि तुम्हारा बेटा आनंद हमारे घर के अन्दर कुछ खाए,पिए पड़ा है। जब गांव के रामकुमार मिश्र और कई लोगों के साथ वह मौके पर गया तो नन्कऊ के घर के अन्दर उसका बेटा मृत अवस्था में पड़ा मिला। मृतक के पिता खुशीराम पाठक ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। शनिवार की सुबह बृद्ध नन्कऊ ने बताया था कि उसकी बहू प्रीति ने पुलिस को बताया है कि उसने कुछ नही किया है आनन्द ने गमछे से धन्नी में फांसी लगा ली थी।

उसने सिर्फ हसियां से गमछा काटकर उसे ठर्राकर अलग किया है। ग्रामीण युवक की मौत को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे। कुछ ग्रामीणों का कहना था कि नन्कऊ का बेटा शोभालाल बाहर शहर रहकर मेहनत मजदूरी करता है। घर में उसकी बहू प्रीती उसकी एक वर्षीय बेटी और वृद्ध सास- वृद्ध ससुर नन्कऊ रहते हैं। नन्कऊ के घर आनन्द का अक्सर आना-जाना रहता था। पुलिस नन्हऊ की बहू प्रीती, सास और प्रीति की जेठानी और जेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। हालांकि पुलिस ने पूंछताछ के बाद प्रीती की सास, जेठानी और गेट को छोड़ दिया था। प्रीती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। सोमवार को आई पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाने से आनंद की मौत की पुष्टि होने पर पुलिस ने नन्कऊ की बहू प्रीती के विरुद्ध धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राकेश चंद आनंद ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत की पुष्टि हुई है। आरोपी महिला प्रीति के विरुद्ध धारा 306 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *