बेहतर इलाज के लिए रामबाण औषधि है एक्यूप्रेशर चिकित्सा: डा0 भगवानदीन यादव
रायबरेली : रिफॉर्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में जानकारी देते हुए डा0 भगवानदीन यादव ने बताया कि बेहतर इलाज के लिए रामबाण औषधि है एक्यूप्रेशर चिकित्सा, जो बिना औषधि के जटिल से जटिल रोगों का निदान करती है। डा0 यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा एक प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति है जिसके द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, ब्लड प्रेशर, बालों का झड़ना, किडनी, लीवर आदि का इलाज किया जाता है।
ये पद्धति एक प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। दूर दूर से आकर लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इस अवसर पर लोधवारी के कुवंर बहादुर सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर कुदरत की अनमोल धरोहर है जिसमें एक्यूप्रेशर बिन्दु दबाते ही लोगों को आराम मिलने लगता है। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल और स्लिपडिस्क के दर्जनों लोगों को हमने इस पद्धति की जानकारी दी।
डा0 आनन्द सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य के लिए यह पद्धति लोगों के लिए उपहार साबित हो रही है। किसी भी पैथी के साथ इस पद्धति को प्रयोग करके व्यक्ति स्वस्थ और निरोग रह सकता है। इस अवसर पर अनुज कुमार यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर पद्धति लोगों के लिए बहुत उपयोगी है, लोग इसे सीख करके अपना एवं अपने परिवार का भला सकते हैं तथा समाज सेवा भी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति की जानकारी रिफार्म क्लब में समय समय पर लोगों को दी जाती है जिससे लोग स्वस्थ एवं निरोग रह सकें। इस अवसर पर विशेष रुप से जितेन्द्र कुमार, आशुतोष मिश्रा, सन्तोष सिंह, गिरिजा शंकर, राम मिलन, ऊषा देवी, बीनू सैनी, सर्वेन्दु्र यादव, राम नरायन आदि लोग उपस्थित थे। चिकित्सा शिविर 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्रतिदिन चल रहा है।
अन्य खबरे पढ़े :
-
Agra News: आज आगरा दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी
-
UP News: योगी सरकार के दो मंत्रियों पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, कोर्ट ने दिया ये आदेश