डिप्टी सीएम बृजेश पाठक एक दिवसीय दौरे को लेकर पहुंचे रायबरेली
रिपोर्ट – विपिन राजपूत
रायबरेली: डिप्टी सीएम बृजेश पाठक आज रायबरेली के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचकर विकास कार्यों के लिए होने वाली समीक्षा बैठक में हुए शामिल सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी तरह की कोई भी लापरवाही विकास कार्य में न की जाए जल्द से जल्द अधूरे विकास कार्य पूर्ण किए जाएं।
इसके साथ ही उन्होंने किसानों की योजनाओं को लेकर भी चर्चा की और यह भी कहा कि बकाया विद्युत बिल के लिए कैंप लगाकर निस्तारण किया जाए और विद्युत ट्रांसफार्मर 1 लाइनों की खराबी को जल्द ठीक किया जाए जिससे किसी तरह की कोई परेशानी किसानों को ना हो इसके साथ ही खराब सड़कों को लेकर के भी डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़कों के गड्ढों को खत्म किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रायबरेली को विकास के नाम पर नंबर वन बनाना है जो भी विकास नहीं हुआ है उसे जल्द से जल्द पूरा करके नंबर वन बनाना बचत भवन में समीक्षा करने के बाद डिप्टी सीएम महिला जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर उनका स्वागत सीएमएस रेनू चौधरी ने अपने स्टाफ के साथ पुष्प गुच्छ देकर किया हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया स्वास्थ्य विभाग की बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश का हर मरीज मेरे लिए भगवान है जिसकी सेवा पूरा स्वास्थ्य महकमा कर रहा है ।
