सपा बछरावां वि.स.अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी ने की छुट्टा मवेशियों से निजात दिलाने की मांग
शिवगढ़,रायबरेली। देश के अन्नदाता कहे जाने वाले किसान अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। आलम यह है कि एक तरफ जहां किसानों से इंद्र देवता रूठ गए हैं। आषाढ़ माह बीतने के साथ ही सावन के दो सोमवार भी बीत चुके हैं किंतु अभी तक रायबरेली जिले के विकास क्षेत्र शिवगढ़ में एक बार भी मूसलाधार बारिश नहीं हुई है।
वहीं क्षेत्र की माइनरों और अल्पिकाओं में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है। जुलाई माह बीतने वाला है अभी तक अधिकांश किसानों ने पानी के अभाव में धान की रोपाई नहीं की है। जिन किसानों ने किसी तरह धान की रोपाई कर भी ली है उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खेतों की रखवाली की है। किसान दिनभर खेतों में खून पसीना बहाते हैं और रात में विषैले जीव जंतुओं के बीच खेतों में रतजगा करके अथवा सड़कों के किनारे लेट कर छुट्टा मवेशियों से खेतों की रखवाली करते हैं।
किसानों की दुर्दशा देखकर समाजवादी पार्टी के बछरावां विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने मुख्य विकास अधिकारी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहां है कि ओसाह ग्राम पंचायत में भारी तादाद में छुट्टा मावेशी घूमते रहते हैं जिससे फसल बचाना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से अपील करते हुए कहा कि यदि ओसाह ग्राम पंचायत में गौशाला बनवाने के लिए आदेश कर दिया जाए तो ग्राम पंचायत की ओर से गौशाला के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि ओसाह ग्राम पंचायत में गौशाला बनने से किसानों को छुट्टा मावेसियों से निजात मिल जायेगी।
श्री त्रिवेदी ने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से विनम्र अपील करते हुए है कहा कि यदि सरकार किसानों के प्रति चिंतित है तो किसानों को छुट्टा मवेशियों से निजात दिला दी जाए, किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा मावेशी हैं छुट्टा मवेशियों से निजात मिलने पर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी