खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए – दिनेश प्रताप सिंह

रायबरेली, 11 जुलाई, 2022 : ए गोल्डस्मिथ टेनिस एकेडमी रायबरेली में वन लाख टेनिस टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के मन्त्री दिनेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में यू.पी.टी.ए. सेक्रेटरी पुनीत अग्रवाल की उपस्थिति में टूर्नामेन्ट का आगाज हुआ। मुख्य अतिथि दिनेश प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि खेल को आपसी भाईचारे के साथ खेलना चाहिए खेल में प्रतिस्पर्धा का भाव नहीं होना चाहिए। खेल से व्यक्ति का स्वास्थ्य तो ठीक रहता ही है वरन् एक अच्छा खिलाड़ी अनेको उपलब्धियाँ भी पाता है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।

यू.पी.टी.ए. सेक्रेटरी पुनीत अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम आयोजक बधाई के पात्र हैं, जो अनवरत इस तरह के कार्यक्रम क्षेत्र में कर रहे हैं। ऐसे आयोजनों से युवाओं में छुपी हुई प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखने का अवसर प्राप्त होता है।

आज खेले गये मैचों में उ0प्र0 के मान केसरवानी ने गुजरात के पार्थ चावड़ा को 7-5, 6-2 से हराया, छत्तसीगढ़ के वाशु गुप्ता ने कर्नाटक निशित नवीन को 6-7, 7-5, 6-3 से हराया। उ0प्र0 के गोविन्द मौर्य ने असम के देवब्रत दास को 6-3, 6-4, दिल्ली के सार्थक सुदेन ने उ0प्र0 के सजल केसरवानी को 6-1, 1-6, 6-2 से हराया, तेलंगाना के पैटलोल आर रेड्डी ने म0प0 के तनिक गुप्ता को 6-4, 6-2 से हराया।

इस अवसर पर अरूण कुमार गुप्ता , स्वदेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सक डा. बृजेश सिंह, वरिष्ठ व्यापारी नेता मुकेश रस्तोगी, भौमेश कुमार, कमलेश चौधरी, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र प्रताप सिंह, संजय सिंह कछवाह,  परवीन सिंह, मो. अयाज, केदारनाथ शास्त्री, रायबरेली टेनिस एसोसिएशन के संरक्षक इन्द्र कुमार वर्मा, अमित उपाध्याय रहे।

कार्यक्रम आयोजक संजय वर्मा एवं स्वेता वर्मा सेक्रेटरी रायबरेली टेनिस एसोसिएशन द्वारा आए हुए खिलाड़ियों, अतिथियो एवं उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *