हैदराबाद में गरजे भाजपा के चाणक्य अमित शाह, बोले- अगले 30-40 साल भाजपा का युग

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ‘भाजपा का चाणक्य’, चुनावी रणनीतिकार और मास्टरमाइंड जैसे विशेषण जोड़े जाते हैं। रविवार को शाह ने कहा कि अगले 30 से 40 साल उनकी पार्टी यानी भाजपा का युग होगा। उन्होंने कहा कि अगले तीन-चार दशकों में भारत एक “विश्व गुरु” (विश्व नेता) बनेगा। हैदराबाद में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पेश करते हुए शाह ने कहा कि “वंशवादी राजनीति, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति” “सबसे बड़े पाप” थे। ऐसी राजनीति कई वर्षों तक देश की पीड़ा का कारण रहे।

विकास और प्रदर्शन की राजनीति

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शाह के भाषण पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अनुभवी नेताओं ने चुनावों में भाजपा की जीत का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी को मिली जीत दिखाती है कि पार्टी की “विकास और प्रदर्शन की राजनीति” को लोगों की स्वीकृति मिली है। शाह ने पारिवारिक शासन, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को समाप्त करने का आह्वान किया। सरमा ने बताया, बैठक में एक “सामूहिक आशा और खोज” (collective hope and finding) थी कि भाजपा के विकास का अगला दौर दक्षिण भारत से आएगा।

भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत

गौरतलब है कि भाजपा की भारी सफलता का श्रेय अमित शाह को दिया जाता है। खबरों में बीजेपी को मिलने वाली जबरदस्त राजनीतिक जीत के लिए अमित शाह की रणनीति की भूमिका को रेखांकित किया जाता रहा है। शाह जब पार्टी अध्यक्ष थे तो भाजपा ने कई राज्यों के साथ-साथ दो लोकसभा चुनावों में भी प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *