बीडीओ मलिक मसूद अख्तर को दी गई नम आंखों से भावभीनी विदाई
- सेवानिवृत्त हुए शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर की सेवानिवृत्ति पर ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम पंचायत अधिकारियों और ग्राम प्रधानों ने नम आंखों से उन्हें भावभीनी विदाई। गौरतलब हो कि हमेशा कर्तव्य पथ पर अडिग रहकर पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ अपना फर्ज निभाने वाले शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर ने शिवगढ़ ब्लॉक में अपने चंद महीने के कार्यकाल में ग्राम पंचायत अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, ग्राम प्रधानों और ब्लॉक में तैनात कर्मचारियों पर ऐसी गहरी छाप छोड़ी की उनकी सेवानिवृत्ति पर विदाई के समय सभी भावुक हो उठे। 30 जून दिन गुरुवार को सेवानिवृत्त हुए मलिक मसूद अख्तर को विकास खण्ड कार्यालय में नम आंखों से भावभीनी विदाई दी गई।
मलिक मसूद अख्तर ने 7 जनवरी 2022 को शिवगढ़ खण्ड विकास अधिकारी का पद भार ग्रहण किया था। जिन्होनें सरल स्वाभाव, मृदुल बाड़ी,एवं कार्यशैली से चंद महीने में ही कर्मचारियों, ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्रीय जनता के दिलों में गहरी जगह बना ली। इसके साथ ही उनकी अभिलेखीय प्रगति, विकास रिपोर्ट हमेशा अव्वल रही। बीडीओ मलिक मसूद अख्तर ने हमेशा सभी पटलों पर ध्यान देने के साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों के हमेशा मित्रवत व्यवहार किया, जिसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले।
रायपुर नेरुवा प्रधान रतीपाल रावत ने भावुक होते हुए कहा कि वक्त नूर को बेनूर बना देता है, थोड़े से जख्म को नासूर बना देता है, कोई जुदा नहीं होना चाहता अपनों से, लेकिन वक्त सबको मजबूर बना देता है। उन्होंने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी मलिक मशहूर अख्तर साहब का अनुभव एवं उनका कार्य करने का तरीका वाकई काबिले तारीफ है। अख्तर साहब ने पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास को आगे ले जाने का काम किया अख्तर साहब हमेशा अच्छे कार्य के लिए जाने जाएंगे।
इस मौके पर एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह, एपीओ मनरेगा राशिद फारुकी,लेखाकार रामखेलावन, ग्राम पंचायत अधिकारी सीताराम, भोलेंद्र कुमार ,सतीश कुमार, ग्राम विकास अधिकारी मोहित सिंह ,सुमित कुमार, मनोज कुमार शर्मा, टोकन वर्मा, हेमंत कुमार, सराय छात्रधारी प्रधान विष्णु कुमार गोस्वामी, कंप्यूटर ऑपरेटर बृज किशोर, अनूप कुमार, ब्लॉक मिशन मैनेजर विजय, शालिनी, प्रतिभा, नम्रता, भवानीगढ़ पंचायत सहायक ललिता, कैंटीन संचालक श्रवण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी