जन आंदोलन की तरफ बढ़ रहा है सलोन का गौवंश तस्करी मामला
24 जून रायबरेली सलोन गौ तस्करी मामले में युवा अधिवक्ता अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में युवाओं ने स्वास्थ हस्ताक्षर करते हुए महामहिम राज्यपाल को डाक द्वारा एक प्रार्थना पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिए गए लेटर को आधार बनाया है ।
बड़े तार्किक रूप से लिखा गया यह पत्र परमाणो के साथ बड़े छानबीन के साथ लिखा गया है ऐसा लगता है जैसे युवाओं ने सलोन प्रकरण पर बहुत गंभीरता से अध्ययन करने के बाद महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत किया है इसमें कहा गया है ।मुख्य जिला विकास अधिकारी गोवंश संरक्षण अभियान 16 जून से 26 जून तक चलाने का आदेश दिया गया है जिसमें सायंकाल 4:00 बजे तक संरक्षित दोनों की रिपोर्ट मांगी गई है इसी आदेश के हवाले से एसडीएम सलोन ने अपनी जांच रिपोर्ट में डीएम के आदेश का दम भर रहे हैं।
युवाओं ने महामहिम राज्यपाल से किसी जांच एजेंसी द्वारा इसकी जांच कराने की मांग की गई है युवाओं का संदेह है कि गोवंश तस्करी पूरे जिले में कथा अंतर्जनपदीय प्रदेश स्तरीय साजिश है इसमें यह भी कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा गोवंश के संरक्षण के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं सरकार द्वारा धन भी मुहैया कराया जा रहा है कृषि के आड़ में कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से गोवंश तस्करी हो रही है युवाओं ने सलून की गौशालाओं का भी निरीक्षण किया तमाम साक्ष्यों के अनुसार महीनों से गौशाला में गौ वंश भेजे ही नहीं गए नामना नामना बताने की शर्त पर एक अधिवक्ता ने कहा गोवंश को संरक्षित करने की गौशाला में सेवा भाव रखने वाले लोग ही चला सकते हैं यदि इस को एक व्यापार माना गया तो सरकारी धन का बंदरबांट होगा ही हिंदू समाज में आज भी बहुत से लोग हैं की अगर सेवा भाव से गौशाला चलाई जाए तो समाज का भी सहयोग प्राप्त होता है सिरफिरा गौशाला में कैसे बड़े व्यापारी हैं जो सहयोग करते हैं उसके साथ सरकार भी गुणों को खाने पीने का पैसा मुहैया कराती है।