जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए किया जाये प्रेरित:माला श्रीवास्तव

आदित्य बाजपेई

रायबरेली:जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने डीपीआरओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी,डीसी एनआरएलएम एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी झण्डारोहण कराना सुनिश्चित करेंगे।डीपीआरओ,डीसी एनआरएलएम, डूडा एवं उद्योग विभाग के अधिकारी झण्डे की साइज, कास्ट एवं उपलब्धता आपस में समन्वय स्थापित कर सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि झण्डा कब फहराना है एवं कब उतारना है।जिलाधिकारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये। वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता एवं तिरंगा झण्डा बनवाने के लिए सीएसआर संसाधनों को उपलब्ध कराये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। समस्त सरकारी/विभागीय वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अमृत महोत्सव की वेबसाइट पर उपलब्ध ’हर घर तिरंगा’ का लिंक दिया जाये। ग्राम पंचायत स्तर पर सम्बन्धित विभाग द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों तथा नलकूपों इत्यादि पर झण्डा फहराने हेतु प्रेरित किया जाये।

 

वर्चुअल तरीके से भी किया जायेगा प्रचार प्रसार 

उन्होने कहा कि जनपद के समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा के वितरण/बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित कर जनपद की समस्त सरकारी राशन की दुकानों को झण्डा वितरण एवं बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग किया जाये।झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए झण्डा निर्माण समूहों का गठन किया जाये।जनपद को दिये गये लक्ष्यों एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित कराया जाये। नगरीय एवं पंचायत स्तर पर लोगों को झण्डा क्रय करने एवं कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपद के समस्त सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों, व्यावसायिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, गैर सरकारी संगठनों, रेस्टोरेंट, शॉपिंग काम्पलेक्स, टोल प्लाजा, पुलिस चौकी/थाना इत्यादि को इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से झण्डा फहराये जाने हेतु निर्देशित किया जाये। बैनर, पम्पलेट, स्टैण्डी, होर्डिंग्स एवं अन्य उपर्युक्त माध्यमों से स्थानीय भाषा एवं बोली में कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। परिवहन निगम की समस्त बसों, निजी बसों, ट्रकों एवं अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश, स्टीकर अथवा अन्य माध्यम से लगाया जाये। जनपद के समस्त टोल प्लाजा, चेक प्वाइंट इत्यादि पर बैनर, स्टैण्डी आदि लगाया जाये।

 

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ 15 जुलाई से 05 अगस्त तक हर स्थलों पर पहरना चाहिए झंडा 

मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की भी तैनाती प्रत्येक विकास खण्ड एवं ग्राम पंचायतों के स्तर पर की जाए तथा विभिन्न स्तरों पर इसकी नियमित समीक्षा की जाये। सभी प्राथमिक/माध्यमिक स्कूलों में “पैरेन्ट टीचर मीटिंग“ के माध्यम से कार्यक्रम के सम्बन्ध में भी सभी को जानकारी दी जाये। “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के वृहद स्तर पर प्रचार-प्रसार सूचना विभाग के माध्यम से एलईडी वैन के माध्यम से एवं सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, केबिल नेटवर्क, स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फ्लायर, वीडियो अपील, रेडियो जिंगल आदि के द्वारा किया जाये। हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु जनपद के समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आँगनबाड़ी कर्मियों,आशा बहुओं आदि को पूर्व निर्धारित लक्ष्य दिया जाये तथा उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु किये गये प्रयासों की नियमित समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर ’हर घर तिरंगा हेतु झण्डा की सिलाई आदि का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाये। इसी मध्य निर्धारित लक्ष्य के अनुसार झण्डा निर्माण हेतु आवश्यक सामग्री का प्रबन्ध भी करा लिया जाये। जनपदों में प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय हेतु स्थानीय स्तर पर लक्ष्य का निर्धारण कर लिया जाये। समस्त प्रेरकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाये, जो समस्त शिक्षा संस्थानों, राशन दुकानों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु व्यापक प्रेरक अभियान चलायेंगे। 15 जून से 15 जुलाई 2022 के मध्य जनपद को दिये गये लक्ष्य के अनुरूप सभी झण्डों का निर्माण करा लिया जाये।

 

शत प्रतिशत लोग इस आभियान का बने हिस्सा

15 जुलाई से 05 अगस्त 2022 के मध्य जनपद के समस्त घरों, दुकानों, कार्यालयों, प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों एवं अन्य सरकारी एवं गैर सरकारी परिसरों में झण्डों की उपलब्धता अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर ली जाये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वीरेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया, डीपीआरओ, डीसी एनआरएलएम, जिला उद्योग व ग्रामोद्योग अधिकारी, ईओ नगर पालिका, सूचना विभाग के मो0 राशिद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *