ओसाह ने रीवां को 3 विकेट से पराजित कर कप पर जमाया कब्जा

Report- ANGAD RAHI

  • प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती है, हार से हताश नहीं होना चाहिए : कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के कसना में आयोजित श्री बाबा हरदेव सहदेव टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में ओसाह ने रीवां को 3 विकेट से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के कसना गांव में हर साल की तरह इस बार श्री बाबा हरदेव सहदेव चतुर्थ टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई जो बीती 31 जनवरी से चल रही थी। गुरुवार को आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित सिंहपुर जिला पंचायत सदस्य बंटी सिंह द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रीवां टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12.4 ओवर में 86 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओसाह टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 11.5 में 87 रन बनाकर 3 विकेट से मैंच जीत लिया। 14 गेंदों पर 37 रन बनाने वाले ओसाह टीम के समीर को मैन आफ द मैच से नवाजा गया। वहीं इस टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में 2 शतक की मदद से 230 रन बनाकर एवं पांच विकेट लेकर शिवली टीम को प्रतियोगिता के सेमी फाइनल तक पहुंचाने वाले शिवली टीम के अनुपम को मैन आफ द सिरीज से नवाजा गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता में हार जीत लगी रहती हैं।

एक टीम हारती है तो दूसरी टीम जीती है। हार से कभी हताश नहीं होना चाहिए। जहां जीत से प्रसन्नता मिलती है उत्साह बढ़ता है वहीं हार से सबक मिलता है। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि उम्र थका नही सकती,ठोकरें गिरा नही सकती। अगर जिद हो जीतने की तो, परिस्थितियां कभी हरा नहीं सकती। प्रतियोगिता का आयोजन टिंकू सिंह, रूद्रदेव सिंह, सूरज सिंह, नरसिंह ऑटोमोबाइल्स, सतीश द्वारा किया गया। इस मौके पर गजाधर सिंह, रामकुमार सिंह, श्रवण, सोनू, मोनू,दीपराज सिंह, जगरुप, शुक्ला ठेकेदार,जगन्नाथ, प्रदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *