नेक मांगने पहुंचे किन्नर की प्रताड़ना से आहत होकर महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या करने का असफल प्रयास, ग्रामीणों की सतर्कता से बची जान
बाराबंकी : लोनी कटरा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। नेग के लिए आए किन्नरों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, पड़ोसियों की सतर्कता से उनकी जान बच गई।
घटना लोनीकटरा थाना क्षेत्र के मर्दापुर मजरे तेजवापुर गांव की है, उक्त गांव निवासी अर्जुन रावत के मुताबिक उसके लड़के अनुज कुमार की शादी 2 दिसंबर को हुई थी। शादी की खबर पाकर किन्नर नेग मांगने पहुंचे और 5,100 रुपये की मांग की। जब 2,500 रुपये देने की बात कही, तो किन्नरों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया और अभद्र व्यवहार करने लगे।
किन्नरों के इस व्यवहार से आहत होकर उसकी पत्नी यानि लड़के मां आत्महत्या करने की बात कहते हुए घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली। सौभाग्य से, मौके पर मौजूद पड़ोसियों ने तुरंत महिला को फंदे से उतारा और परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
