वार्ड नम्बर 14 के लोगों ने प्रदर्शन कर की सड़क,नाली, सफाई की मांग
सड़क,नाली,सफाई को लेकर फूटा नगर पंचायत वासियों का गुस्सा
शिवगढ़,रायबरेली। सड़क, नाली, सफाई को लेकर शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 14 भैरीखेड़ा (शिवगंज) के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सड़क, जल निकास के लिए नाली बनवाये जाने के साथ ही नियमित साफ-सफाई कराने तथा शिवगढ़ रोड़ से लेकर भैरीखेड़ा तक स्ट्रीट लाईटें लगवाने की मांग की है। शुक्रवार को भैरीखेड़ा के रहने वाले बाबूलाल मौर्य, राम सुमिरन मौर्य, मनोज रावत, बलराम मौर्य, सूरज मौर्य, संजय मौर्य, सुरेश, मिथिलेश मौर्य, जाकिर हुसैन,रामलली सहित करीब 2 दर्जन लोगों ने नगर पंचायत के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जनप्रतिनिधियों तथा नगर पंचायत के अधिकारियों पर लापरवाही एवं उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। बाबूलाल मौर्य का कहना है कि शिवगढ़-गुमावां सम्पर्क मार्ग से जुड़े करीब 700 मी लम्बे भैरी खेड़ा माता जी की कुटिया कुम्हरावां सम्पर्क मार्ग का निर्माण पूर्व विधायक रामलाल अकेला के पहले कार्यकाल में हुआ था जिसके बाद न ही कभी इस संपर्क मार्ग की रिपेयरिंग हुई और ना ही किसी ने इसकी सुध लेना मुनासिब समझा। वर्तमान समय में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिनका कहना है कि नगर पंचायत के सृजन से पहले ग्राम प्रधान रमेश कुमार मौर्य के कार्यकाल में गांव के अन्दर कुछ इण्टरलाकिंग हुई थी किन्तु जब से नगर पंचायत बनी है भैरीखेड़ा में कोई विकास नही हुआ। इससे अच्छी तो ग्राम पंचायत थी। जिन्होंने बताया कि 1 वर्ष पूर्व नगर पंचायत कार्यालय में सड़क तथा नाली बनवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था किन्तु किसी ने ध्यान नहीं दिया। वहीं संजय मौर्य का कहना है कि 20 साल पहले सड़क बनी थी जिसकी गिट्टियां उखड़ गई है जिस पर चलना दुश्वार हो रहा है, ना तो जल निकास के लिए नालिया है और ना ही कभी यहां साफ-सफाई होती है। सड़क के दोनों ओर झाड़ियां और गंदगी अम्बार है, किसी चार पहिया वाहन के आने पर सड़क के किनारे खड़े होना मुश्किल है, सफाई कर्मी और कूड़ा उठाने की गाड़ी तो यहां भूलकर भी नहीं आती।
सड़क तथा नाली निर्माण के लिए नगर पंचायत में प्रार्थना पत्र दिए जाने की जानकारी नहीं है, सफाई कर्मी को भेजकर साफ सफाई कराई जाएगी, सड़क तथा नाली की समस्या को लेकर जांच कराई जाएगी तथा बैठक में इसे कार्य योजना में शामिल कराया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी