आज ब्राइट फ्यूचर प्राइवेट लिमिटेड का शानदार लीडर्स मीत कस्बे की रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित ऑफिस में हुआ
श्री डिस्क : इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कंपनी के क्राउन डायरेक्टर महताब खान सर ने शानदार लीडरशिप ट्रेनिंग का आगाज किया कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में व कंपनी के प्लान वह विजन के बारे में विस्तृत चर्चा की कंपनी का मुख्य उद्देश्य है लोगों की स्वस्थ रखना और लोगों को बेरोजगार मुक्त रखना 2016 से इस मिशन पर कंपनी ने बहुत बहुत तेजी से वर्क करते हुए अपने अनुभव और प्रोडक्ट की गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए आज कंपनी ने लगभग 400 प्लस प्रोडक्टों के साथ मार्केट में धमाल मचा रखा है प्रोडक्ट के रिजल्ट लाजवाब है फूड सप्लीमेंट मार्केट में गारंटी युक्त प्रोडक्ट के साथ लोगों का विश्वास चरम पर है इस मिशन पर कंपनी के ओनर राधेश्याम शर्मा सर की अगुवाई में कंपनी का एक लीडरशिप मीटिंग गोवा में आयोजित है जो की 8 तारीख से 11 दिसंबर तक होना तय है कंपनी का शानदार एजुकेशन सिस्टम है इस मिशन पर प्रमुख रूप से डॉक्टर हुसैन सर एमडी गिरजेश सर, महताब खान सर ,भास्कर उपाध्याय नेशनल ट्रेनर राजू तिवारी सौरभ सिंह सुभाष सिंह अतुल त्रिपाठी विजय तिवारी सत्येंद्र सिंह राजेश मौर्य मनोहर सिंह राज कुमार गुप्ता ने इस मिशन पर कार्य करते हुए ब्राइट फ्यूचर को घर-घर ले जाने का बीड़ा उठाया है इस कंपनी में लगभग 1000 प्लस आउटलेट ऑल ओवर इंडिया है डॉ हुसैन सर ने अपने मीटिंग के दौरान बताया की कैसे आम व्यक्ति को लीडर बनाया जाए इसमें सफल होने के लिए नेटवर्क को बिल्ड करना सिखाया गया उसके लिए सबसे पहले आप उत्पाद को परख्खे और विश्वास करें फिर आगे कार्य करें