Farmers got angry and demonstrated against PCF center in-charge

किसानों का फूटा गुस्सा किया पीसीएफ केन्द्र प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन

शिवगढ़,रायबरेली। पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र रानीखेड़ा के न खुलने नाराज किसानों ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अधिक रेट लेने एवं पहुंच वाले लोगों को खाद देने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर विरोध जताया है। सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक जब किसानों को खाद नहीं मिली तो किसान मंगलवार को सुबह 7 बजे से पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र रानीखेड़ा पहुंच गए सुबह 10 बजकर 40 मिनट तक जब केंद्र नहीं खुला तो आक्रोषित किसानों ने नारेबाजी करते हुए केंद्र प्रभारी का जमकर विरोध किया। कृषक रामकरन, मैकूलाल, रामराज, शीतला प्रसाद, हरिकेश, राजनारायण सहित सैकड़ो किसानों का आरोप है कि वह लोग सोमवार को सुबह से शाम तक लाइन में लगे रहे केंद्र प्रभारी द्वारा खतौनी जमा करवा ली गई लेकिन शाम को यह कह कर वापस कर दिया गया कि कल आना खाद मिलेगी। जबकि अन्दर से पहुंच वाले लोगों को खाद दी जा रहे थी। किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि डीएपी खाद 1350 रुपए की जगह 1360 रुपए में व यूरिया 266 की जगह 270रुपए में किसानों को दी जा रही है। पहुंच वाले किसान आते हैं खाद लेकर चले जाते हैं बिना पहुंच वाले किसान लाइन में ही लगे रहते हैं जिनका कहना था कि जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए। एसडीएम महराजगंज रश्मिलता ने बताया कि सभी किसानों के साथ समान व्यवहार होना चाहिए अधिक पैसा लिया जा रहा है तो जांचकर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *