Gandhi Jayanti celebrated with great enthusiasm in CHC Shivgarh

सीएचसी शिवगढ़ में हर्षोउल्लास पूर्वक मनाई गई गांधी जयन्ती

सीएचसी अधीक्षक ने मरीजों को बांटे फल

अस्पताल में चलाया गया स्वच्छता अभियान

शिवगढ़,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरण के नेतृत्व में बड़े ही हर्षोउल्लास पूर्वक गांधी जयन्ती, शास्त्री जयन्ती मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन द्वारा राष्ट्रध्वज फहराकर किया गया। इस मौके पर अस्पताल परिसर में उपस्थित लोगों ने एक सुर एक लय में राष्ट्रगान गाकर महात्मा गांधी अमर रहे, पंडित लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें तथा भारत माता के जयकारे लगाए। जिसके पश्चात डॉ. प्रेमशरन, डॉ.अनिल कुमार, स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी जयराम यादव, फार्मासिस्ट प्रमोद पाण्डेय, स्टाफ नर्स पुप्षा, एएनएम विमला चतुर्वेदी, रश्मि रावत व ट्रेनी फार्मासिस्ट धनंजय, मृत्युंजय, प्रवेश, अरुन, शुभम आदि लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री पण्डित लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। गांधी, शास्त्री जयन्ती पर अधीक्षक ने मरीजों को फल वितरित किए। गांधी जयन्ती की पावन अवसर पर मौके पर अधीक्षक के नेतृत्व में सीएचसी स्टाफ द्वारा अस्पताल परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के प्रति संदेश दिया। इस मौके पर डॉ.प्रेमशरन ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सत्य के साधक गांधी जी व सादगी की मिसाल पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन कई मायनों में समान था। गांधी जी के विचारों को शास्त्री जी ने सत्ता के शीर्ष पर रहकर भी ​जिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *