The revenue department has harvested the flourishing paddy crop standing in the barren land.

राजस्व विभाग ने कटवाई बंजर जमीन में खड़ी लहलहाती धान की फसल

गाटा संख्या 787 ख में दर्ज शेष बंजर भूमि को कब्जा मुक्त कराने की मांग

शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के बदावर में राजस्व विभाग की टीम ने बंजर जमीन पर खड़ी लहलहाती धान फसल को तो कटवाकर तथा 2 छप्परों को गिरवाकर कब्जा मुक्त करा दिया है,किन्तु शेष जमीन पर अभी भी अवैध कब्जा बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने शेष भूमि को भी कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। हल्का लेखपाल शिव प्रकाश मौर्य ने बताया कि बदावर ग्राम पंचायत में गाटा संख्या 787 ख रकबा 0.426 जो राजस्व अभिलेखों में बंजर भूमि दर्ज है,जिस पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को लेकर भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए ग्राम प्रधान शिवप्रकाश द्विवेदी ने महराजगंज उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था। तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव के आदेश पर कानूनगो शिव प्रकाश तिवारी, अमित कुमार, धर्मेंद्र के साथ ही उन्हें मिलाकर चार सदस्य टीम बनाई गई थी। लेखपाल ने बताया कि शिवगढ़ पुलिस की मौजूदगी में करीब 2 बिस्वा जमीन में खड़ी धान की फसल को मजदूरों से कटवा दिया गया है। वहीं 2 छप्पर हटवाकर जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया गया है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने पक्षपात की भावना से कार्य किया है पूरी जमीन अभी भी कब्जा मुक्त नहीं हुई है गाटा संख्या 787 ख का सीमांकन कर शेष भूमि को भी कब्जा मुक्त कराया जाए, ग्रामीणों का कहना है कि गाटा संख्या में दर्ज पूरी भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया गया तो जिलाधिकारी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *