ट्रैक्टर की बैटरी व साइकिल चोरी ! कार्यवाई की मांग
शिवगढ़,रायबरेली। बीती रात थाना क्षेत्र की खुशियालगंज मजरे कोटवा में बेखौफ चोरों ने ट्रैक्टर की बैटरी व उसके पास खड़ी साइकिल पार कर दी। खुशियालगंज के रहने वाले सुरेश कुमार लोधी ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सुरेश कुमार लोधी ने बताया कि रोज की तरह उनका ट्रैक्टर व उसके पास में साइकिल खड़ी थी। सुबह उठे तो ट्रैक्टर की बैटरी और साइकिल गायब थी। गांव में इधर-उधर खोजबीन करने के बाद भी जब बैटरी व साइकिल नहीं मिली तो डायल 112 पर पीआरबी पुलिस को सूचना दी। सुरेश ने बताया कि उन्हें आशंका है कि कर साइकिल पर बैटरी रखकर उठा ले गए।
चोरी की वारदात से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि जांच की जा रही है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी