मिट्टी में पोषक तत्वों की जानकारी के लिए जरूरी है मृदा परीक्षण : कृपाशंकर
पखनपुर में चलाया गया नि:शुल्क मृदा परीक्षण अभियान
किसानों के खेतों से लिए गए 100 मिट्टी के नमूने
रायबरेली : कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे नि:शुल्क मृदा परीक्षण अभियान के तहत गुरुवार को महराजगंज क्षेत्र के पखनपुर गांव में किसानों के खेतों से मृदा परीक्षण हेतु मिट्टी के 100 नमूने लिए गए। बीटीएम कृपाशंकर ने किसानों को मृदा परीक्षण के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि मृदा परीक्षण कराने से खेत में उपलब्ध पोषक तत्वों की जानकारी हो जाती है। जिसके अनुरूप फसल में खाद एवं उर्वरकों का प्रयोग करने से कम लागत में बंपर उत्पादन मिलता है। मिट्टी जांच से पता चलता है उस खेत में कौन सी फसल की खेती कर अच्छी पैदावार पा सकते हैं,मिट्टी जांच की मदद से पता चलता है कि भूमि में प्राथमिक एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों में किस पोषक तत्व की अधिकता या कमी है।
इसके साथ ही मिट्टी की जांच में भूमि के अम्लीय और क्षारीय गुणों की जांच की जाती है। उन्होंने बताया कि मिट्टी की गुणवत्ता यदि अच्छी होती है तो हमारी फसल की उत्पादन क्षमता बढ़ती है, जिसके लिए जरूरी है कि समय-समय पर मिट्टी की जांच अवश्य कराएं। जिस प्रकार से स्वस्थ्य शरीर की बनावट के लिए सही खानपान का होना बहुत जरूरी होता है, उसी प्रकार पौधे की अच्छी वृद्धि एवं विकास के लिए कार्बन, हाइड्रोजन, ऑक्सीजन, नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश, कैल्सियम, मैग्नीशियम,सल्फर, जिंक, आयरन, कॉपर, बोरान, मैगनीज, मोलिबडनम, क्लोरीन सहित कुल 16
पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है, खेती से बेहतर पैदावार और उर्वरकों का संतुलित मात्रा में प्रयोग करने के लिए मिट्टी परिक्षण करवाना जरूरी हो जाता है। बीटीएम कृपा शंकर ने किसानों को मिट्टी की जांच के साथ ही जैविक एवं प्राकृतिक खेती के लिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़े :
- विश्व पर्यावरण दिवस पर मासूम बच्चों ने दिया वृक्षारोपण के प्रति संदेश
- आदर्श जलाशय में पानी की जगह उड़ रही धूल
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी