Innocent children gave message for tree plantation on World Environment Day

विश्व पर्यावरण दिवस पर मासूम बच्चों ने दिया वृक्षारोपण के प्रति संदेश

पेड़ लगाकर लोगों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील

शिवगढ़,रायबरेली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पंचायत के शिवगढ़ कस्बा स्थित परशुराम आवास में निवास करने वाले समाजसेवी राज भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले के बेटे राघव, बेटी सिद्धि, भांजी अंशी,भांजे वंशू ने पेड़ लगाकर वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया। मासूम बच्चों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ हमें फल, फूल, छाया और हवा देते हैं,पेंड़ घर आंगन, गांव और बाग,बगीचों एवं पार्कों की शोभा बढ़ाते हैं इन्हें काटे नहीं इनकी रक्षा करें।

Innocent children gave message for tree plantation on World Environment Day

बच्चों ने बताया कि जब पेड़ों में फूल-फल लगते हैं और वह बड़े होते हैं तो उन्हें देखकर खुशी मिलती है इसीलिए वे अपने नन्हे हाथों से पेड़ों की रोज सिंचाई करते हैं। राघव ने बताया कि जब उनके दादा अंजनी दीक्षित उन्हे बताते हैं कि पेड़ों को खाद देनी है तो वह अपने हाथों से पेड़ों में खाद डालते हैं और खुरपी से गुड़ाई करते हैं ताकि पेड़ जल्दी हो जाएं। उन्होंने बताया कि पेड़ बच्चों की तरह नाजुक होते हैं इसलिए उनकी बच्चों की तरह देखभाल करें तभी पेंड़ बचेंगे और बड़े होंगे। वहीं केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ में प्रथम कक्षा में पढ़ने वाले आर्यन ने अपनी छोटी बहन अग्रिमा के साथ मिलकर अपने बैंती स्थित आवास के सामने पेड़ लगाकर लोगों को वृक्षारोपण के प्रति संदेश दिया। बच्चों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पेड़ लगाने के साथ ही नियमित उन्हें पानी दें और उनकी देखभाल करें। आर्यन का कहना था कि पेड़ कोई भेदभाव नहीं करते सभी को हवा और शीतल छाया देते हैं।

अन्य खबरे पढ़े :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *