बृजेश तन्हा की याद में काव्यांजलि समारोह 29 मई को।
सम्मानित किए जाएंगे नवगीतकार कामता नाथ सिंह।
मुस्तकीम अहमद /नसीराबाद, रायबरेली : हास्य रस के धुरंधर आशुकवि स्वर्गीय बृजेश नारायण श्रीवास्तव ‘तन्हा’ की पुण्यतिथि पर 29 मई को हिन्दी और उर्दू के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों का जमावड़ा होगा। स्वर्गीय तन्हा को श्रद्धांजलि देने के लिए “तन्हा साहित्यिक संस्था” द्वारा रायबरेली जिले के विवेकानंद पब्लिक स्कूल धरई, ब्लॉक छतोह में 29 मई को दिन में 11:00 बजे से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के जाने-माने शायर एवं कवि शिरकत करेंगे और अपने शब्दों में भावांजलि अर्पित करेंगे।इसी कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था “राष्ट्रीय कवि संगम” द्वारा देश के जाने-माने नव गीतकार डॉ.कामतानाथ सिंह को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। यह जानकारी तन्हा साहित्यिक संस्था के संस्थापक दीपेंद्र तन्हा और राष्ट्रीय कवि संगम के महामंत्री डॉ. नीरज पांडेय ने दी है।
स्वर्गीय बृजेश तन्हा के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए अवधी सम्राट अनीस देहाती, नीरज पांडेय, निर्मल श्रीवास्तव, अंजनी अमोघ, मधुप श्रीवास्तव नरकंकाल, राम कुमार सिंह पागल, सौरभ शुक्ल, संदीप शरारती, सुरेश अकेला, श्याम मनमौजी, चंद्र शेखर मित्र, गीतेश जन्नत, रघुनाथ यादव, मजीद रहबर, शिवेंद्र श्रीवास्तव, राम कुबेर मौर्य, त्रिभुवन प्रभाकर,अंकित यादव, के.एन.लाल श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, दिलशाद राही आदि साहित्यिक विभूतियों ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।सम्मेलन के आयोजक शैलेंद्र श्रीवास्तव और ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और काव्यप्रेमियों को आमंत्रित किया जा रहा है।
अन्य खबरे पढ़े :
-
महफिल-ए-समागम हुआ संपन्न मुख्य अतिथि रही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चडढा
-
‘अनागत शब्द साक्षी सम्मान’ से सम्मानित हुए कवि युगल रश्मि ‘लहर’ एवं संजय ‘सागर’
खबर वही जो सच हो