महफिल-ए-समागम हुआ संपन्न मुख्य अतिथि रही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सविता चडढा

नई दिल्ली : रोशन गार्डन, नजफ़गढ़, नई दिल्ली में “ द स्मैश स्पोर्ट्स क्लब “ ने ओपन माइक इवेंट “ महफ़िल-ए-समागम “ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ “मुख्य अतिथि” डॉ० सविता चड्ढा , जोकि एक वरिष्ठ साहित्यकारा हैं, के स्वागत से किया गया । जिनको भूतपूर्व प्रधानमंत्री  इंदिरा गांधी , भूतपूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह  से सम्मानित होने का अवसर मिला है और हाल ही में आपको मनोहर लाल खट्टर  से “हरियाणा ग़ौरव सम्मान” एवं अन्य कितने ही सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है।

कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आयीं बेहतरीन गायिका अमिता गरिया  द्वारा शॉल पहनाकर , कार्यक्रम के सह-संस्थापक आलोक सिंह “गुमशुदा” द्वारा मोमेंटो देकर एवं आयोजन समिति के सदस्य  अभिषेक मिश्रा ‘अभि’ द्वारा गुलदस्ता देकर “मुख्य अतिथि” का स्वागत किया ।

“महफ़िल-ए-समागम” कार्यक्रम की “मुख्य अतिथि “ डॉ० सविता चड्ढा  ने अपनी सर्वोत्तम रचनाओं से आहलादित किया और उद्घोषण में कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को समय-समय पर ऐसे इवेंट में अवश्य भाग लेना चाहिये ताकि उनकी प्रतिभा और क़ाबिलियत में इजाफ़ा हो सके । “मुख्य अतिथि” ने कहा कि मैं यहाँ आकर बहुत खुशी महसूस कर रही हूँ। सुमन मोहिनी ‘सलोनी ‘ एवं उनकी टीम और  हित प्रकाश कटारिया  का यह सफलतम और सराहनीय प्रयास है।

“महफ़िल-ए-समागम “ कार्यक्रम का आयोजन पोएट्री विद मोहिनी ( POETRY WITH MOHINI ) की संस्थापिका साहित्यकारा, लेखिका, कवयित्री एवं ग़ज़ल कारा  सुमन मोहिनी ‘सलोनी’, सह संस्थापक लेखक, कवि एवं साहित्यकार आलोक सिंह ‘गुमशुदा’ एवं आयोजन समिति के सदस्य साहित्यकार, लेखक एवं कवि  अभिषेक मिश्रा “अभि” जी एवं प्रायोजक  हित प्रकाश कटारिया, जोकि “द स्मैश स्पोर्ट्स क्लब” के मालिक के द्वारा किया गया।
मंच संचालन सुमन मोहिनी ‘सलोनी’, आलोक सिंह “गुमशुदा” एवं अभिषेक मिश्रा “अभि” तीनों ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में  डॉ सविता चड्ढा , सुमन मोहिनी ‘सलोनी’ , आलोक सिंह ‘ गुमशुदा ‘ , अभिषेक मिश्रा ‘अभि ‘, सुभाष श्रीवास्तव, सत्यम सक्सेना, योगेश बहुगुणा ‘योगी’ , अनीता गरिया, योगेन्द्र साथी, तरुण तरंग, प्रशस्ति सचदेव, बैलेंटाइन आर टोप्पो , कुलदीप मिश्रा ‘गुमनाम मैनपुरी’, कपिल मिश्रा ‘काशी ‘, माही मुंतज़िर, वेदांत मिश्रा, मानवी वशिष्ठ, विवेक तिवारी, श्याम वशिष्ठ, पंकज बिंदास, अनम परवीन, नरवीर सिंह, अरूण चक्रवर्ती ‘बृज किशोर ‘, ललित मोहन जोशी, और अंकुर मिश्रा आदि ने अपनी सारगर्भित रचनाएँ प्रस्तुत की।

“महफ़िल-ए-समागम” कार्यक्रम का समापन सभी कवियों और कलाकारों को मोमेंटो, मेडल और प्रशस्ति पत्र आदि से सम्मानित करके किया गया।

अंत में “महफ़िल-ए-समागम” कार्यक्रम की संस्थापिका सुमन मोहिनी ‘ सलोनी ‘ द्वारा वहाँ उपस्थित “ मुख्य अतिथि “ आयोजक टीम, प्रायोजक, सभी परफॉर्मर्स एवं दर्शकों का धन्यवाद व्यक्त किया और बताया कि यह उनका इस तरह का तीसरा ओपन माइक आयोजन है। अगले कार्यक्रम की घोषणा वह जल्दी ही करेंगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *