मां वैष्णो देवी का चतुर्थ जागरण 26 मई को
शिवगढ़,रायबरेली।: शिवगढ़ नगर पंचायत के भवानीगढ़ चौराहा स्थित हैदरगढ़ रोड़ पर आगामी 26 मई को श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा मां वैष्णो देवी के चतुर्थ जागरण का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसमें साहिल झांकी ग्रुप कानपुर के मशहूर कलाकारों द्वारा द्वारा दिखाई जाने वाली महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, शंकर पार्वती, महाकाल की भस्म आरती, वृंदावन बरसाने की फूलों की होली आदि अद्भुत झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी। इसके साथ ही जागरण में श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के मशहूर गायकों द्वारा भक्ति गीतों से महामाई का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी श्रद्धा म्यूजिकल ग्रुप के मशहूर गायक रिंकू जायसवाल द्वारा दी गई।
शिवगढ़ की अन्य खबरे पढ़े :

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










