एमडीएम को लेकर छात्रों ने किया हंगामा,वीडियो वायरल
रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवां में मीनू के हिसाब से भोजन न बनने पर छात्रों ने हंगामा किया वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरुवार को इण्टरनेट मीडिया पर उच्च प्राथमिक विद्यालय दहिगवां का एक वीडियो इण्टरनेट मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें मीनू के हिसाब से दाल रोटी के स्थान पर दाल चावल बनाये जाने पर छात्रों ने उस समय हंगामा काटना शुरू किया जब अन्दर रसोईया विद्यालय के अध्यापकों के लिए रोटी बना रही थी। मामला इतना बढ़ गया कि विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक तारा वर्मा ने बताया कि गैस सिलेण्डर में आग लगने के कारण रसोइयों ने रोटी बनाने से इन्कार कर दिया था। इसलिए एमडीएम में दाल चावल बना था।
अन्दर रसोईया कुछ रोटी बना रही थी जिसको लेकर छात्रों ने विरोध जताया जिन्होंने विद्यालय के अनुदेशक पर छात्रों को भड़काने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। विद्यालय के अनुदेशक देवेंद्र प्रताप ने बताया कि मीनू के हिसाब से भोजन न बनने पर छात्रों ने विरोध किया विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक अपने लिए रोटी बनवा रही थी। थानाध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक तारा वर्मा ने छात्रों को भड़काने व वीडियो बनाने का आरोप विद्यालय के अनुदेशक पर लगाया है। जिनकी तहरीर दी है जांच कर कार्रवाई की जाएगी। शिवगढ़ खण्ड शिक्षाधिकारी राम मिलन यादव ने बताया कि जानकारी मिली है जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।