खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में दिखाया जौहर

  • युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
  • कड़ाके की ठण्ड में भी छात्र-छात्राओं में दिखा उत्साह
  • खेलकूद से होता है शारीरिक एवं मानसिक विकास : हनुमन्त प्रताप सिंह

शिवगढ़,रायबरेली। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा क्षेत्र के श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान आयोजित 2 दिवसीय खण्ड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह,विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह,एडीओ कोऑपरेटिव अभिषेक सिंह व क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रभारी शिखा श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।

प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स,कबड्डी, वॉलीबॉल,कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में स्वाति सिंह ने प्रथम, कोमल ने द्वितीय, शिवानी सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया, 400 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में शिवानी ने प्रथम, शिफा बानो ने द्वितीय, रिया सिंह ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 400 मीटर बालक वर्ग दौड़ में सिद्धार्थ ने प्रथम,नीरज ने द्वितीय, विजय कुमार ने तृतीय स्थान अर्जित किया।

100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग दौड़ में तुलसी ने प्रथम, प्राची ने द्वितीय,मीना ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग दौड़ में अरुन ने प्रथम, शिवम ने द्वितीय, सौरभ ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 800 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग दौड़ में भरत ने प्रथम,रीशू ने द्वितीय, दीपक ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 800 मीटर जूनियर बालक वर्ग दौड़ में सौरभ ने प्रथम, देवेंद्र ने द्वितीय,चमन ने तृतीय स्थान अर्जित किया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में दौड़ अर्पित बाजपेई ने प्रथम,अभिषेक सिंह ने द्वितीय, रेहान ने तृतीय स्थान अर्जित किया। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल में कंपोजिट विद्यालय शिवगढ़ की टीम श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ को पराजित कर विजयी रही। सीनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल शिवगढ़ को वॉक ओवर देकर विजयी घोषित किया गया। सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में पहाडपुर ने शिवगढ़ को पराजित कर विजयी रहा।

ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। स्कोर की भूमिका जहां शिक्षक अरुण सिंह ने निभाई तो वहीं रेफरी की भूमिका प्रदीप कुमार, लाल बाबू, आलोक भारती, विवेक वर्मा,योगेश वर्मा द्वारा निभाई गई। इस मौके पर विद्यापीठ के प्रधान लिपिक राजबहादुर सिंह,धर्मेंद्र अवस्थी, भास्कर सिंह, मुकेश सिंह, रंजीत कुमार, इंद्रजीत,करुणेश कुमार गिरि,टेडू सिंह उर्फ वीरेंद्र बहादुर सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *