रायबरेली : विदेशी शौक रखना पड़ा महंगा
रायबरेली : आजकल लोगों का शौक क्या न कराए लोग दिखावे में बर्बाद भी होते हैं और परेशान भी होते हैं आजकल शादियों का सीजन चल रहा है अपने आप को वीवीआइपी दिखाने के चक्कर में कई लोग हेलीकॉप्टर तक अपनी शादी में मंगा लेते हैं तो कोई बड़ी बड़ी गाड़ियां ताजा मामला सलोन थाना क्षेत्र का है जहां पर एक विदेशी कार लिमोजिन जो करोड़ों की है कि जैसे दिखने वाली कार सज धज कर बरात में आई 16 फीट लंबी इस कार को छोटी कार से मॉडिफाई कर कर बनाया गया है इस कार्य में ब्लैक शीशे लगे हैं।
वह नंबर प्लेट पर कोई भी नंबर नहीं पड़ा हुआ है उसको देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया खबर पुलिस के पास पहुंची आनन-फानन पुलिस ने गाड़ी को जप्त करते हुए कोतवाली सलोन में खड़ी करा ली है कोतवाली में भी उस गाड़ी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं कोतवाल सलोन का कहना है कि अभी गाड़ी के मालिक का पता नहीं चला है पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है क्योंकि बिना परमिशन के किसी भी गाड़ी को इस तरह मॉडिफाई नहीं कराया जा सकता है गाड़ी मालिक को बुलाकर मामले की जानकारी करने के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी फिलहाल गाड़ी को जप्त कर लिया गया है।