IPL के 34वा मैच ड्रामा सस्पेंस का भरपूर मिश्रण

डेस्क : IPL 2022 के 34 में मैच में जबरदस्त खेल के प्रदर्शन को भी देखने को मिला यह मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने लिया लेकिन उनका यह फैसला बहुत जल्द गलत साबित हो गया जब राजस्थान रॉयल्स के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडीकल और रन मशीन जोस बटलर के बल्ले से रन के रूप में आग उगलना चालू किया देखते ही देखते दोनों बल्लेबाजों ने 11 में और मैं 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। जहां देवदत्त पादिकल ने हाफ सेंचुरी लगाई वही जोश बटलर ने टूर्नामेंट की तीसरी सेंचुरी लगाई वह अंत में 116 रन बनाकर आउट हुए और दिल्ली कैपिटल को 223 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला दिल्ली की शुरुआत भी ठीक-ठाक रही ओपनर पृथ्वी शा और डेविड वॉर्नर ने तेज शुरुआत दिलाई लेकिन थोड़े-थोड़े अंतराल पर दिल्ली के विकेट गिरते रहे दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत ने जरूर अपने हाथ दिखाएं और उन्होंने 24 गेंदों में 44 रनों की एक तेज पारी खेली लेकिन इसके बाद वह भी आउट हो गए।

आखिर की ओर में हुआ फुल ड्रामा

दिल्ली को 20 ओवर में छह गेंदों में 36 रनों की जरूरत थी क्रीज पर वेस्टइंडीज के हार्ड हीटर बल्लेबाज पावेल मौजूद थे और सामने गे गेंदबाज के रूप में ओबे मोकाय मौजूद थे जो पहले ही दौर में 34 रन लुटा चुके थे पावेल ने लगातार तीन गेंदों में 3 गगनचुंबी छक्के मारे जिसके बाद दिल्ली को भी उम्मीद जग गई चौथी गेम कमर की ऊंचाई से ऊपर लग रही थी जिसको बैट्समैन ने भी अपील की कि वह नो बॉल है लेकिन अंपायर ने इसे नकार दिया इसको लेकर ऋषभ पंत पवेलियन से अपने खिलाड़ियों को बुलाने का इशारा करने लगे और कोच प्रवीण आमरे को मैदान में भेज दिया यह सारा घटनाक्रम बहुत तेजी से घटित हुआ और कुछ देर के लिए खेल भी रुका रहा अंपायर से जरूर गलती हुई है लेकिन खेल में अक्सर अंपायरों से गलती हो जाती है लेकिन अंपायर का निर्णय सभी खिलाड़ियों को मानना होता है यह भी आईसीसी वह बीसीसीआई के द्वारा गाइड लाइन में रखा गया है कि अंपायर का भी अपना एक महत्व है और वह खेल के दौरान एक जज की भूमिका निभाता है यह सारे प्रकरण में दोषी के तौर पर ऋषभ पंत को ही देखा गया उनका कहना है कि जरूर अंपायर से गलती हुई है अगर वह नो बाल होती तो हम मैं जी जाते लेकिन खेल में ऐसा होता रहता है और यह सब तुरंत घटित होने वाली घटना है जिसको बहुत महत्वपूर्ण नहीं मानना चाहिए।

बाद में ऋषभ पंत ने मांगी माफी

इस ड्रामे के बाद ऋषभ पंत ने आगे आकर मामले में माफी मांग ली और कहा कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होगी परंतु साथ यह भी कहा कि अगर अंपायर तीसरे अंपायर की मदद ले लेता तो नतीजा कुछ और ही हो सकता था फिलहाल आगे बीसीसीआई को आईपीएल का जो समीक्षा पैनल है उनको क्या सजा देता है इस माफी के बाद इस बात को यहीं खत्म कर देता है यह आने वाले कुछ घंटों में पता चल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *