पवन ऊर्जा पर चौथा अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला और सम्मेलन 27 से
- दिल्ली के प्रगति मैदान में 29 तक होगा इस तीन दिवसीय मेले का आयोजन
- केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह करेंगे उदघाटन, करीब 150 कंपनियां ले रहीं भाग
नई दिल्ली : देश का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा व्यापार मेला और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘स्वच्छ ऊर्जा के लिए त्वरित प्रयास’ पर केंद्रित होगा। विंडर्जी इंडिया 2022 के चौथे संस्करण का आयोजन प्रगति मैदान में 27 से 29 अप्रैल तक होगा।
इसमें शुद्ध-शून्य उत्सर्जन की राष्ट्रीय प्रतिबद्धता को प्राप्त करने के लिए पवन टर्बाइनों के प्लेटफार्म के आकार को बढ़ाने, उच्च स्वदेशीकरण, आसान वित्तपोषण तंत्र और क्रास-इंडस्ट्री सहयोग पर विचार-विमर्श होगा। इस आशय की जानकारी बृहस्पतिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में इंडियन विंड टर्बाइन मैन्युफक्चरर्स एसोसिएशन के महासचिव डी वी गिरी ने दी। उन्होंने बताया कि पवन ऊर्जा के उत्पादन में वृद्धि से दो मिलियन अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे, विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में।
राष्ट्रीय संकल्प के साथ विचार-विमर्श करके और स्वच्छ ऊर्जा की ओर तेजी से प्रवास को सुगम बनाकर पवन ऊर्जा पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के लिए ही यह तैयारी की जा रही है।एसोसिएशन के अध्यक्ष तुलसी तांती ने बताया कि केंद्रगीय विद्युत, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह, राज्य मंत्री भगवंत खुबा, डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन, कर्नाटक सरकार में ऊर्जा मंत्री सुनील कुमार और उद्योग जगत के दिग्गजों की उपस्थिति के बीच इस उच्च स्तरीय सम्मेलन का आगाज होगा।
इसमें अपने उत्पाद, समाधान और प्रौद्योगिकी कौशल का प्रदर्शन करने वाली 150 से अधिक कंपनियों से मुलाकात करके उपस्थित लोग लाभ उठा सकेंगे। गिरी ने आगे बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के साथ दो दिनों के गहन विचार-विमर्श के साथ यह आयोजन प्रतिभागियों के लिए नेटवर्किंग और व्यावसायिक अवसर भी प्रदान करेगा। इसका आयोजन इंडियन विंड टर्बाइन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और पीडीए ट्रेड फेयर द्वारा किया जा रहा है।