रायबरेली : शिक्षक से दरोगा बने भ्रष्टाचारी को एसपी ने हटाया
रायबरेली-पुलिस अधीक्षक के श्लोक कुमार की निष्पक्ष व न्याय प्रिय कार्यशैली को बट्टा लगा रहे मिल एरिया थाने में तैनात दरोगा की लगातार मिल रही शिकायत के मामले में शिक्षक से बने दारोगा को हटा दिया गया लेकिन दूसरे थाने में भेजकर बढ़ाया लूट का हौसला दरसअल बीते 1 वर्ष से मिल एरिया थाने में तैनात उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव की लगातार जनता से शिकायत मिल रही थी कि उनसे द्वारा क्षेत्रीय जनता से अमानवीय व्यवहार किया जाता हैं और बात न मानने पर मुकदमों में फंसा देने की धमकी देकर वसूली की जाती है यही नहीं हल्का क्षेत्र में तैनाती के बाद से थाने के कमाऊ पूत बनकर काम करने लगे और हर जगह धन उगाही कर थानेदार को खुश करते रहे लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय मैं पहुंचे फरियादियों ने इनके भ्रष्टाचार की पोल खोल दी औऱ शिकायत की तो मामले को संज्ञान में लेकर कार्यक्षेत्र में बदलाव कर दिया।
अन्य पढ़े : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के हक में दिया ये बड़ा आदेश
वहीं अब भदोखर थाना में तैनात किया गया है जानकारी अनुसार बता दें दरोगा बनने से पूर्व मनोज कुमार यादव शिक्षक हुआ करते थे लेकिन पुलिस में भर्ती होने के बाद से रायबरेली जनपद के मिल एरिया थाने पहुंचे जहां कुछ दिन तो पुलिसिंग को पुलिसिंग की तरह किया लेकिन धीरे धीरे लूट घसोट करते-करते माहिर हो गए जिसको लेकर राही ग्राम सभा में एक प्रधान से भी खूब धन उगाही की थी सीओ सिटी रहे महिपाल पाठक ने भी जमकर फटकार लगाई थी और राही ब्लाक के अंतर्गत आने वाले अन्य कई गांवों में चर्चाएं आम हो गई थी इनकी इनकी ही छत्रछाया में अवैध रूप से शारदा नहर पर स्टैंड चलाने के नाम पर वसूली की जाती है जहां वसूली सिर्फ टेंपो और ऑटो की मौत होनी चाहिए जबकि ऐसा नहीं होता है छोटा हाथी पिकप व अन्य वाहनों से भी जबरन गाड़ी रुकवा कर अवैध रूप से वसूली की जाती है जिसका हर महीने का ₹5000 दरोगा मनोज यादव लेते थे यही नहीं खनन कराना लकड़ी का शराब बनाने वाले कारोबारियों से सांठगांठ करके महीने की मोटी रकम वसूलते थे।
अन्य पढ़े : कई जगह सांप्रदायिक हिंसा देख एक्शन में CM योगी, पुलिस को दिया ये सख्त निर्देश