गूढ़ा में बताए गए एलपीजी गैस सिलेंडर पर अग्नि नियंत्रण के उपाय
- आग बुझाकर ग्रामीण महिलाओं को किया गया जागरूक
शिवगढ़,रायबरेली। अग्निशमन केंद्र महराजगंज द्वारा शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा कस्बे में ग्रामीणों व महिलाओं को आग नियंत्रण के उपाय बताएं गये। गौरतलब हो कि एलपीजी गैस सिलेंडर में वाल कटने अथवा रुग्लेटर, पाइप खराब होने पर गैस सिलेंडर में अक्सर आग लग जाती है। किचन में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से महिलाओं के साथ ही पूरा परिवार एवं मोहल्ला परेशान हो उठता है।
समय पर आग पर नियंत्रण न पा पाने पर अग्नि प्रचंड होकर पूरे घर अथवा मोहल्ले को अपनी चपेट में ले लेती है। जिससे गृहस्थी जलकर खाक होने के साथ ही कभी-कभी बड़ी जनहानि भी हो जाती है। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर उस पर नियंत्रण पाने एवं होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बृहस्पतिवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा कस्बे में एलपीजी गैस सिलेंडर पर अग्नि नियंत्रण के उपाय बताए गए।
महिलाओं एवं ग्रामीणों को जागरूक करते हुए महराजगंज फायर स्टेशन प्रभारी प्रभाकर मिश्रा, फायरमैन सुरेश यादव, होमगार्ड धर्मराज ने बताया कि गैस सिलेंडर में अचानक आग लग जाने पर कैसे नियंत्रण पाया जा सकता है। गैस सिलेंडर में आग लगाकर गीले बोरे एवं गीले चद्दर, गीले तौलिए से आग बुझाने के तरीके बताए गए।
केंद्र प्रभारी प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि गैस सिलेंडर में आग लगने पर घबराए नहीं जूट का बोरा,तौलिया, अथवा चद्दर पानी से गीला करके एक झटके में सिलेंडर पर मारे जिससे आग बुझ जाएगी। अथवा झटके के साथ गैस सिलेंडर में गीली चद्दर, गीला बोरा,गीला तौलिया लपेट कर आग बुझाई जा सकती है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी