सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए सिंचाई विभाग बना रहा बाउंड्रीवॉल : सुशील पासी
रिपोर्ट अंगद राही
- शिवगढ़ में सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही बाउंड्रीवॉल को लेकर ग्रामीणों में रोष
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहा स्थित शिवगढ़ रजबहा के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जा रही बाउंड्रीवाल को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है। गौरतलब हो कि शिवली ग्राम पंचायत अन्तर्गत शिवगढ़ रजबहा के किनारे छोटू कुर्रेशी, बबलू, सुखराम, रामचन्दर, अशफाक, नीलम, प्रदीप, सायरा बानो सहित 8 लोगों में से 6 लोगों के मकान बने हुए हैं और 2 लोगों की नीव भरी हुई हैं।
जिनके सामने स्थित नहर की पटरी के किनारे सिंचाई विभाग द्वारा नीव खोदकर बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। जिसको लेकर ग्रामीणों में सिंचाई विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। शनिवार को ग्रामीणों की सूचना पर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर मौके पर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव सुशील पासी ने गहरी नाराजगी जताते उप जिलाधिकारी धीरज श्रीवास्तव से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कहा कि किसी का रास्ता एवं सहन बंद करना नियम विरुद्ध है।
इसकी जांच होनी चाहिए कि सिंचाई विभाग किस परपज से इन घरों के बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहा है। उन्होंने एसडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि सिंचाई विभाग अपनी जमीन पर निर्माण करने के बहाने अनुसूचित जाति के रामखेलावन की जमीन पर गलत तरीके से अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कुछ जमीन पर तो डरा धमका कर अवैध रूप से निर्माण भी कर लिया है जिसकी जांच होनी चाहिए।
सुशील पासी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीब विरोधी है, किसान विरोधी, नौजवान विरोधी है। भाजपा सरकार में सिंचाई विभाग सरकारी धन का बंदरबांट करने के लिए आंखें बंद करके निस्प्रयोज्य बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहा है। उन्होंने मांग की है कि रामखेलावन की जमीन को सुरक्षित किया जाए और अनावश्यक रूप से बनाई जा रही बाउंड्रीवॉल पर रोक लगाई जाए। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गौरव मिश्रा सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।