श्री महावीर सिंह डिग्री कॉलेज में क्रीड़ा प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर दिलाई गई यातायात नियमों की शपथ
हरचन्दपुर ।श्री महावीर सिंह स्मारक महाविद्यालय हरचन्दपुर रायबरेली में त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन क्रिकेट मैच मैच एनसीसी टीम और डीएलएड के टीम के साथ खेला गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत एवं कॉलेज के मैनेजर श्री अवधेश सिंह ने किया। इन्होंने फीता काटते समय कहा कि खेलकूद प्रतियोगिताओं से स्वस्थ शरीर, स्वस्थ मन और अपनत्व का महत्व बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर ऐसे खेलों का आयोजन होते रहना चाहिए।
इस अवसर पर थाना हरचन्दपुर पुलिस प्रशासन ने अपने हमराहियों के साथ श्री महावीर सिंह शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों और शिक्षकों की मानव श्रृंखला बनवा कर यातायात नियमों की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमेशा गाड़ी चलाते समय हेलमेट या सीट बेल्ट पहने और नियमों का पालन करें घायलों का सहयोग करें।
क्रीड़ा प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में डीएलएड, डीफार्मा व एनसीसी के छात्र/छात्राओं की टीमों का क्रिकेट, खो-खो, धीमी सायकिल रेस और रंगोली का आयोजन विभिन्न तिथियों में किया जाएगा।