गोविंदपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न
- 21 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया चिन्हित
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के पंचायत भवन गोविंदपुर में नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न हुआ। गौरतलब हो कि गोविंदपुर ग्राम प्रधान एवं शिवगढ़ प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह द्वारा पंचायत भवन परिसर में नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आई 7 सदस्यीय नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा शिविर में आए 66 नेत्र रोगियों का नेत्र परीक्षण कर 21 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को चिकित्सालय की बस द्वारा ऑपरेशन के लिए लखनऊ ले जाया जाएगा।
ग्राम प्रधान राजकुमार सिंह ने बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के पश्चाचात नेत्र रोगियों को तीसरे दिन चिकित्सालय की उसी बस से वापस लाकर पंचायत भवन गोविंदपुर में छोड़ दिया जाएगा। ऑपरेशन के लिए लखनऊ जाने वाले नेत्र रोगियों के भोजन और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद नेत्र रोगियों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाकर उन्हे नेत्र की ज्योति वापस दिलाना है,ताकि वह अपनी आंखों से देख सके। सिंह ने कहा कि बुढ़ापे में अक्सर अपने साथ छोड़ देते हैं,इस उम्र में नजर की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि उनका मानव सेवा का यह कब जीवन पर्यंत चलता रहेगा। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह, नीशू , भरत मिश्रा ,दिनेश यादव सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी