बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है विजयदशमी का पर्व : कमल बाजपेई
- महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया विजयदशमी का पर्व
रायबरेली। महराजगंज कस्बा स्थित महावीर स्टडी इस्टेट सीनियर सेकेंडरी कॉलेज महराजगंज में बुराई पर अच्छाई की विजय स्वरूप दशहरा पर्व नवरात्रि के मध्य हर्षोल्लास से मनाया गया।प्रधानाचार्य कमल बाजपेई ने बताया कि नवरात्रि में तीनों देवियों ,महालक्ष्मी, महासरस्वती ,महाकाली के नौ रूपों की पूजा की जाती है। इस पूजा से प्रागैतिहासिक काल से परम् ऊर्जा की प्राप्ति होती आ रही है। लंका युद्ध में ब्रह्मा जी ने श्रीराम से रावण वध हेतु चंडी देवी का पूजन कर रावण पर विजय श्री हेतु युक्ति बताई। 108 नीलकमल लाए गए पर मायावी शक्ति से एक कमल कम हो गया। तब राम ने कहा कि मुझे मां बचपन में मैं बचपन में राजीव नयन कहती थी अतः जैसे ही आंख निकालना चाहा चंडी प्रसन्न होकर प्रकट हुई राम को विजय मिली रावण के कुछ कर्म धर्म युक्त नही थे।
अतः धर्म की विजय तथा अधर्म की पराजय हुई इसी दिन विजय पाने के कारण दशहरा पर्व धूमधाम से मनाते हैं सभी बच्चों अभिभावकों क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन तथा समस्त महावीर परिवार सभी जनमानस को नवरात्रि एवं दशहरा की हार्दिक बधाई दी। बच्चों द्वारा मां दुर्गा का रूप धारणकर भौगोलिक भ्रमण कर ज्ञान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती गिरिजा शुक्ला, पीआरओ राजीव मिश्रा, सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र, नीरू, मंजू ,ज्योति जायसवाल, सरिता ,शालिनी सिंह, फातिमा, साधना सिंह, ज्योति सिंह, आलोक ,अभिषेक, अमित सिंह, सुमन बहादुर ,निशात प्रशांत, सहित सभी शिक्षक ,शिक्षिकाए एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी