आरेडिका दौरे पर आए ऊ0प्र0 सरकार के मंत्री समूह से एमसीएफ मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने की मुलाकात
लालगंज रायबरेली। मॉडर्न कोच फैक्ट्री मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल एवम महामंत्री सुशील गुप्ता की अगुवाई में मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद, व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग मंत्री कपिल अग्रवाल एवं संसदीय कार्य चिकित्सा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग राज्य मंत्री मयंकेश्वरण सिंह से मुलाकात की मुलाकात के दौरान एमसीएफ मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष आदर्श सिंह बघेल ने संसदीय कार्य चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री मयंकेश्वरण सिंह से बताया कि कोविड़-19 की सेकंड वेव में जिला प्रशासन द्वारा आरेडिका के अस्पताल का एल-2 कोविड अस्पताल के रूप में अधिग्रहण किया गया था और आज से पिछले कई महीनों से उसमे कोई कोविड से पीड़ित मरीज नही आया।
जिससे हमारी यूनियन एमसीएफ मजदूर संघ आप से मांग करती है कि आरेडिका के अस्पताल को पुनः रेल प्रशासन को लौटा दिया जाए जिस पर मंत्री जी ने तुरंत सीएमओ और सीडीओ साहब से अस्पताल को वापस करने की बात कही वही एमसीएफ मजदूर संघ के महामंत्री सुशील गुप्ता ने ऊ0प्र0 सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से कहा की हम आजादी का 75 अमृत महोत्सव मना रहे हैं जिसमे हर घर में तिरंगा फहराया गया लेकिन हमारे एमसीएफ में एशिया के सबसे बड़े 117 मीटर का पोल पिछले 2 वर्षो से खाली पड़ा जिसमे तिरंगा झंडा फहराया जाए जिससे पूरे एशिया में जिला रायबरेली के साथ साथ मॉडर्न कोच फैक्ट्री का नाम भी रोशन हो सके। ऊ0प्र0 सरकार के मंत्रियों से मिलने में मुख्य रूप से अध्यक्ष एमसीएफ मजदूर संघ नागेश सिंह, बीएमएस के जिला महामंत्री जीतेंद्र सिंह, बीएमएस के संगठन मंत्री ज्ञानेंद्र सिंह , वरिष्ठ पदाधिकारि रामबरन वर्मा, एमसीएफ मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, जितेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, उमाशंकर वर्मा, गिरिराज सैनी, रामसन अग्रहरी,कुणाल रोशन,आदि लोग मौजूद रहे।