सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन
रायबरेली 05 सितम्बर, 2022 : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में व अब्दुल शाहिद, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली के मार्गदर्शन में राजकीय बालिका इण्टर रायबरेली में आज सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरुकता के सम्बन्ध में शिविर का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनव जैन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गयी। जागरूकता शिविर में सचिव अभिनव जैन ने सर्वाइकल कैंसर के सम्बन्ध में बताया कि यह एक प्रकार का कैंसर है जो गर्भाशय कोशिकाओं की अनियमित वृद्धि की वजह से होता है। यह एचपीवी वायरस यानी ह्यूमन पेपीलोमा वायरस की वजह से होता है।
मुख्य वक्ता डा0 कल्पना द्वारा बताया गया कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) एक प्रकार का कैंसर है जो सर्विक्स की कोशिकाओं में होता है। गर्भाशय, ग्रीवा गर्भाशय के निचले हिस्से में स्थित होता है जो योनि से जुड़ता है। प्रारंभिक चरण के सर्वाइकल कैंसर में आमतौर पर कोई संकेत या लक्षण नहीं होते हैं। संकेत और लक्षण तब विकसित होने लगते हैं जब कोशिकाएं गर्भाशय ग्रीवा के आसपास की कोशिकाओं को प्रभावित करना शुरू कर देते हैं। गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के संकेतों और लक्षणों में असामान्य दर्द, भारी असामान्य निर्वहन, पेशाब के दौरान दर्द आदि शामिल हैं।
अधिक उन्नत गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के लक्षणों में संभोग के बाद, मासिक धर्म के बीच या रजोनिवृत्ति के बाद योनि से खून बहना, पानीदार, खूनी योनि स्राव जो भारी हो सकता है और एक दुर्गंध और गंभीर श्रोणि दर्द या संभोग के दौरान दर्द हो सकता है। इस बीमारी से बचाव के लिए नियमित तौर जांच एवं वैक्सीन से इस बीमारी से बचा जा सकता है। उक्त जागरूकता शिविर को ममता पाल प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ने भी संबोधित किया। जागरुकता शिविर में सुमन सिंह उप प्रधानाचार्य अध्यापक अर्चना दिवाकर, सविता, सुनीता व पराविधिक स्वयंसेवक पूनम सिंह, राज देवी, पवन कुमार श्रीवास्तव, व मनोज कुमार प्रजापति उपस्थित रहे।