शिवगढ़ में नई उर्जा और स्फूर्ति के साथ मनाया गया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र में योगा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए नई ऊर्जा और स्फूर्ति के साथ हर्षोल्लास पूर्वक मनवता के लिए योग थीम पर अष्टम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ ब्लॉक परिसर में खण्ड विकास अधिकारी मलिक मसूद अख्तर की अगुवाई में सुबह 6 से 7 तक योग दिवस मनाया गया जिसमें एडीओ पंचायत जितेंद्र बहादुर सिंह,समस्त ग्राम ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समस्त कर्मचारी और सफाई शामिल रहे।

वहीं शिवगढ़ थाना परिसर में थानाध्यक्ष राकेश चंद्र आनंद के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया गया। जिसमें महिला आरक्षी संध्या पांडेय ने योग, प्राणायाम कराते हुए योग और प्राणायाम के लाभ बताएं। इस मौके पर उपनिरीक्षक पंचम लाल, मायाराम, अनिल हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, राजा सिंह सहित पुरुष आरक्षी, महिला आरक्षी मौजूद रहे।

सरस्वती शिशु मन्दिर शिवगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा सुबह 7 बजे से 8 बजे तक योग दिवस मनाया गया जिसमें योग पतंजलि की ओर से आए योगा शिक्षक मिथिलेश सिंह ने सभी शारीरिक क्रियाएं, योग और प्राणायाम कराएं एवं उनके फायदे बताएं। इस मौके पर प्रधानाचार्य शिवपाल यादव सहित सभी आचार्या व आचार्या बहने एवं स्वयंसेवक मौजूद रहे।

वहीं श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक योग दिवस मनाया गया जिसमें सभी शिक्षक एवं मेधावी छात्र छात्राएं मौजूद रहे। श्री शिव कुमार त्रिवेदी कैरियर प्लस इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में प्रधानाचार्या इंदू सिंह के नेतृत्व में सुबह 7 से 8 बजे तक योग दिवस मनाया गया।

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ में सीएचसी अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में सुबह 7 से 8 तक योग दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जयराम यादव, सभी डॉक्टर और फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्सें एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसके साथ ही सभी प्राथमिक विद्यालयों पूर्व माध्यमिक विद्यालयों एवं निजी संस्थानों में योग दिवस मनाया गया।

अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर सभी जगह योगा प्रोटोकॉल के हिसाब से शारीरिक क्रियाएं जिसमें ग्रीवा संचालन,कठि संचालन, स्कंद संचालन कराए गए। योग में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, मंडूकासन, भुजंगासन, प्राणायाम यम आसन, प्राणायाम ध्यान धारणा समाधि के बारे में बताया गया। इसके साथ ही प्राणायाम अनुलोम विलोम,भत्सिका, कपालभाति,वाह्य, उदगीत प्रणव, भ्रामरी सारे प्राणायाम कराए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *