श्री बरखण्डी विद्यापीठ में आयोजित 8 दिवसीय समर कैंप हुआ सम्पन्न
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ में 21 से मई चल रहा समर कैंप सम्पन्न हुआ। समर कैंप के समापन के अवसर पर छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब हो कि शिवगढ़ क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कालेज शिवगढ़ में 21 मई से चल रहे समर कैंप में छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व संवर्धन, कौशल विकास से संबंधित कला, रंगोली, गीत, नृत्य ,खेल, नाटक ,योग का आयोजन किया गया।
21 मई से 28 मई तक आयोजित समर कैंप में विद्यालय के खेल शिक्षक धीरेंद्र सिंह और कृषि के अध्यापक योगेश झा द्वारा छात्र छात्राओं को उनके शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य एवं एकाग्रता इत्यादि में समर्थन के लिए प्रतिदिन योग का अभ्यास कराया गया और स्थानीय एवं ग्रामीण खेल खिलाए गए। अंग्रेजी विषय के अध्यापक विकास वर्मा ,अविनाश सोनकर और चंदन सिंह द्वारा बच्चों को अंग्रेजी विषय के व्याकरण की सामान्य जानकारी दी गई ताकि वे अपने बोलचाल में अंग्रेजी भाषा का भी प्रयोग कर सकें।
विद्यालय के अध्यापक ओम प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रमोद सिंह ,हरिओम पटेल ,अभय राज सरोज ,दशरथ लाल, अमरीश सिंह,जगत बहादुर सिंह, डा.बृजेश सिंह आदि शिक्षकों ने भी इस समर कैंप में छात्र- छात्राओं को उनके व्यक्तित्व संवर्धन हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए। समर कैंप के समापन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने समर कैंप में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी