नि:शुल्क नेत्र शिविर में 36 नेत्र रोगी मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित
- शिवगढ़ ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में किया गया नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
- 40 नेत्र रोगियों के टेस्ट किए गए नजर के चश्मे
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के भवानीगढ़ चौराहे पर स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में नि:शुल्क नेत्र शिविर सम्पन्न हुआ। नेत्र शिविर में आए 36 नेत्र रोगियों को जहां मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया तो वहीं 40 नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे टेस्ट किए गए। गौरतलब हो कि करोनाकाल के बाद करीब 2 वर्षों बाद शुक्रवार को भवानीगढ़ चौराहा स्थित कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में इंदिरा गांधी ने चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र कैसरबाग लखनऊ से आए सतीश मिश्रा के नेतृत्व में सदस्यीय नेत्र विशेषज्ञ टीम द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाकर शिविर में आए 106 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। जिसमें जहां 36 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया।
तो वहीं 40 जरूरतमंद नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे टेस्ट किए गए। शिविर के आयोजक एवं कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित नेत्र रोगियों को आगामी 13,15 और 17 जुलाई 2022 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिकित्सालय की बस द्वारा लखनऊ ले जाया जाएगा। ऑपरेशन के उपरांत तीसरे दिन उसी बस से कांग्रेस पार्टी के शिवगढ़ ब्लॉक कार्यालय में लाकर उतार दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन नेत्र रोगियों के नजर के चश्मे टेस्ट किए गए हैं उन्हें आगामी 19 जून को कांग्रेस कार्यालय में नजर के चश्मे बांटे जाएंगे। गौरव मिश्रा ने बताया कि कोरोनाकाल के चलते पिछले 2 वर्षों से नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन नहीं हो पा रहा था। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं रायबरेली सांसद सोनिया गांधी के प्रयास से पुन: नेत्र शिविर की शुरुआत हो गया है अब हर महीने अनवरत रूप से नेत्र शिविरों का आयोजन होता रहेगा।
इस मौके पर नेत्र विशेषज्ञ टीम से सतीश मिश्रा, गंगा यादव, साहिबा परवीन, शिखा दीक्षित, शालिनी सिंह, विनय, कांग्रेस पार्टी के बछरावां कोऑर्डिनेटर मनोज यादव, जिला सचिव दिनेश यादव, राम शंकर शुक्ला, गणेश शंकर मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केतार पासी, जिला पंचायत सदस्य पति अनिल कुमार रावत, बृजेंद्र द्विवेदी, अश्वनी अवस्थी, रामकिशोर मौर्या, चंद्र मोहन दीक्षित, अरुण सिंह, रामू रावत, हरिशंकर तिवारी,रामकुमार सैनी आदि लोग मौजूद रहे।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी