रोजगार मेला में 287 प्रतिभागियों को मिले ऑफर लेटर
- रोजगार मेला में उमड़ी प्रतिभागियों की भीड़
उपेंद्र शर्मा /डिबाई : शनिवार को बदायूं हाईवे स्थित श्री राम इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। आयोजित मेला का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक क सिंह लोधी, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रदीप गर्ग, दिलीप गुप्ता, सुरेश चंद्र, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया। आयोजित रोजगार मेला में एस एंड एन मैनपॉवर सॉल्यूशन, बीपी इंफोटेक, फ्लिपकार्ड, डीक्सन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड सहित 14 कंपनियों ने हिस्सा लिया। आयोजित रोजगार मेला में 287 प्रतिभागी को चयनित किया गया है। जिनके लिए ऑफर लेटर भी जारी किया गया है। डिबाई में आयोजित रोजगार मेला में एक हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। रोजगार मिला की जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर राजीव चतुर्वेदी द्वारा दी गई है।